नई दिल्ली: साइना नेहवाल लंबे समय से फॉर्म की तलाश में थीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में साइना ने सुपरफॉर्म में चल रहीं थाइलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन को एक मैराथन मैच में हराकर शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद की साइना नेहवाल और गुंटूर के किदांबि श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेट के सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। साढ़े सात लाख रुपये की इनामी रकम वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में साइना ने 2013 की वर्ल्ड चैंपियन रैटचेनॉक इंटेनॉन को 28-26, 21-16 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। साइना ने इस मैच को जीतने में 56 मिनट का वक्त लिया। सेमीफ़ाइनल में साइना की टक्कर वर्ल्ड नंबर 2 चीनी खिलाड़ी यिहान वैंग से होगी। 8वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली साइना के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। साइना और यिहान वैंग के बीच अब तक हुए 15 मुक़ाबलों में भारतीय स्टार ने सिर्फ़ 4 मैच जीते हैं, 11 मुक़ाबले चीनी स्टार के नाम रहे हैं। पुरुष सिंगल्स में गुंटूर के के श्रीकांत ने कोरिया के क्वांग ही हिओ को 21-18, 21-17 से सिर्फ़ 36 मिनट में हरा दिया। सेमीफ़ाइनल में श्रीकांत की टक्कर डेनमार्क के हान्स-क्रिस्टिएन विटिंघस से होगी।
श्रीकांत उन्हें पिछले साल दो बार शिकस्त दे चुके हैं जबकि 2014 के फ़्रेंच ओपन में उन्हें डेनमार्क के खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।