ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए संजय बांगड़ ने कहा कि कमजोर मानी जाने वाली इस टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला भारत के युवा क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित करने का अच्छा मौका है। भारत और रेलवे के पूर्व आलराउंडर बांगड़ को पिछले महीने दौरे के लिए भारतीय कोच नियुक्त किया गया था। टीम को 11 जून से शुरू हो रहे दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दौरे के लिए अधिकतर अनुभवहीन खिलाड़ियों वाली टीम चुनी है। बांगड़ ने कहा, ‘मैं बेहद रोमांचिक हूं और इस बड़े सम्मान के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा है। यह उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को परखने का आदर्श मौका देगा। यह नये सत्र की शुरूआत है और यह उन्हें छाप छोड़ने और भारतीय टीम में दावेदारी पेश करने का मौका देगा।’ भारत ने 2013 और 2015 के अपने पिछले दो दौरों पर मेजबान टीम का वाइटवाश किया था जिसमें अधिकांश युवा खिलाड़ी थे। बांगड़ ने कहा, ‘जब हम जिम्बाब्वे पहुंचेंगे तो कुछ चीजें महत्वपूर्ण होगी। व्यक्तिगत खिलाड़ियों के मजबूत पक्ष की जानकारी, वे किस क्रम पर खेलेंगे, उनसे हम क्या उम्मीद करते है और इसके बाद टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें रणनीति में फिट करना अहम है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि वे क्या कर सकते हैं और टीम के संयोजन में कैसे उनके मजबूत पक्षों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाए। उनमें से काफी ने जिंबाब्वे में नहीं खेला है और इतने कम समय में हालात से सामंजस्य बैठाना बड़ी चुनौती होगी।’ जिम्बाब्वे के पिच के हालात के बारे में पूछने पर बांगड़ ने कहा, ‘यह काफी अधिक रन बनने वाला स्थल (सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे) नहीं है। फिलहाल वहां सर्दियां आने वाली हैं और इस साल हम कूकाबूरा गेंदों से खेलेंगे। पिछले साल हम ड्यूक गेंदों से खेले थे। ड्यूक गेंद से कूकाबूरा की तुलना में अधिक मदद मिलती है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख