ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

दुबई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल हाल ऑफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी ने आज यह ऐलान किया कि मुथया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और जार्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा।’ इन चारों को आईसीसी क्रिकेट हाफ आफ फेमर्स और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिये हॉल ऑफ फेम कैप्स दी जायेगी। विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 में 13 विकेट लिये हैं। उन्नीसवीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन हाल आफ फेम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था। चालीस और पचास के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12614 रन बनाये। वहीं रोल्टन ऑस्ट्रेलिया की तीसरी और कुल छठी महिला क्रिकेटर है जिन्हें यह सम्मान मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख