ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 की पदक उम्मीदों को अगले चार साल लगातार मदद मुहैया कराने की कवायद में खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को निर्देश दिया है कि वे इस महीने के आखिर तक पदक उम्मीदों को तलाश ले। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को 2020 टोक्यो ओलंपिक की पदक उम्मीदों और उनके सहयोगी स्टाफ को 30 नवंबर 2016 तक तलाशने की सलाह दी है। यह इसलिए ताकि संभावितों को स्थायी तौर पर विश्व स्तरीय सहयोगी स्टाफ मिल सके और वे एक टीम के रूप में काम करके नतीजे दे सकें।’ मंत्रालय ने खेल महासंघों को 2017 में पदक संभावितों के अभ्यास और एक्सपोजर कार्यक्रम भी तैयार करने के लिये कहा है। बयान में कहा गया, ‘खेल महासंघ टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत किसी भी वित्तीय सहायता के लिए राष्ट्रीय खेल विकास कोष से संपर्क कर सकते हैं।’ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के प्रदर्शन की हर छह माह में समीक्षा की जाएगी और सूची में बदलाव की गुंजाइश रहेगी। इसमें कहा गया, ‘जिन खेलों में खेल महासंघ निलंबित हैं या खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नहीं है, उनके लिये भारतीय खेल प्राधिकरण यह काम करेगा। ऐसे खेल तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, जूडो और टेनिस हैं।’

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए आज (बुधवार) टीम इंडिया का ऐलान किया गया। इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इकलौता नया चेहरा हैं। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की टीम में वापसी हुई है , जबकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी पहले दो टेस्ट के लिए टीम में बरकरार है। लेकिन रोहित शर्मा, के एल राहुल और शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं । पहला टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 9 से 13 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये 5 नवंबर को राजकोट रवाना होगी। सीरीज के अन्य टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (17 से 21 नवंबर), मोहाली (26 से 30 नंवबर), मुंबई (आठ से 12 दिसंबर) और चेन्नई (16 से 20 दिसंबर) में खेले जाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड की टीम किसी अभ्यास मैच में नहीं खेलेगी और पहले टेस्ट मैच के लिये राजकोट रवाना होने से पहले वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में केवल 5 नवंबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। सूत्रों ने बताया, ‘अभी के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें केवल एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना है। यदि वे अधिक अभ्यास चाहेंगे तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।’

सिंगापुर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथी महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में मंगलवार को यहां अपने तीसरे पूल मैच में मलेशिया को 2-0 से हराया। इस जीत से भारत सात अंक के साथ पूल तालिका में कोरिया, चीन, जापान और मलेशिया से आगे शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने आज दिन का पहला मैच खेला। उस पर नाकआउट में बने रहने की उम्मीदों को बरकरार रखने का दबाव था, लेकिन उसने निराश नहीं किया। मलेशिया की शुरू में बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को तब झटका लगा जबकि पूनम रानी ने बहुत खूबसूरती से मैदानी गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद भारतीय महिलाओं ने पूरे मैच में अच्छी तरह से बचाव किया और मलेशियाई खिलाड़ियों को अपनी 'डी' में घुसने के अधिक मौके नहीं दिए। असल में मलेशिया की टीम शुरू से लेकर आखिर तक एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पाई। हालांकि उसने अपनी तरफ से मैदानी गोल करने के लिये कई प्रयास किए लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी ने बेहतरीन खेल दिखाकर उन्हें नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद भी अच्छा खेल दिखाया. दीपिका ने 45वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 2-0 कर दी।

कराची: पाकिस्तान ने आज (सोमवार) अनुभवी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की अनदेखी करते हुए न्यूजीलैड के दो टेस्ट के दौरे के लिए उनकी जगह युवा शारजील खान को टीम में शामिल किया। वनडे और टी20 में अपनी हिटिंग के लिए पहचाने जाने वाली शारजील को पहली बार टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया है। बायें हाथ के बल्लेबाज शारजील के अलावा चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह 16 सदस्यीय टीम सिर्फ न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई है जिसका मतलब हुआ कि दिसंबर में आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन बाद में किया जाएगा। शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही पाकिस्तानी टीम में से सिर्फ अनुभवी स्पिनर जुल्फिकार बाबर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड दौरे पर पहला टेस्ट 17 से 21 नवंबर तक हेगले ओवल जबकि दूसरा टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख