ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने करदाताओं द्वारा ई-आईटीआर दाखिल करने के लिए बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली शुक्रवार को शुरू कर दी। विभाग ने सालाना आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए कागजरहित प्रणाली को बढावा देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है। विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है,‘ अब, इलेक्ट्रोनिक वेरिफिकेशन कोड (ईवीसी) ई फाइलिंग वेबसाइट पर आप (करदाता) के बैंक खाते के पूर्व प्रमाणीकरण के जरिए सृजित किया जा सकता है।’ इसके अनुसार इस तरह की पहल करने वाला पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पहला वित्तीय संस्थान है। अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शुरू किए जाने की संभावना है। उक्त सुविधा विभाग के आधिकारिक ईफाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली: लोकसभा द्वारा मंजूर वित्त विधेयक 2016 में संशोधनों के अनुसार घरेलू कालाधन धारकों के लिए प्रस्तावित 4 महीने की अनुपालन सुविधा के तहत किए गए खुलासे गुप्त रखे जाएंगे। प्रस्तावित अनुपालन सुविधा एक जून से शुरू होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल लोकसभा में वित्त विधेयक 2016 पर बहस का जवाब देते समय 21 संशोधन लॉन्च किए। विधेयक व संशोधनों को मंजूरी दी गई जिसके साथ ही लोक सभा में बजट पारित कराने की प्रक्रिया पूरी हो गई। यह विधेयक अब राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा जाएगा जो बजट के मामले में एक औपचारिकता भर होती है। वित्त मंत्रालय ने संशोधनों का विवरण जारी किया है। इसके अनुसार,‘ वित्त विधयेक के अध्याय नौ तहत आय घोषणा योजना 2016 शुरू करना प्रस्तावित है।’ इस योजना के तहत उन व्यक्तियों के लिए अनुपालन का मौका दिया गया है जिन्होंने पहले अपनी आय पर कर का भुगतान नहीं किया था। वे इस योजना के तहत उस आय की घोषणा कतरे हुए कर, अधिभार व जुर्माने का भुगतान कर नियम का अनुपालन कर सकते हैं। कर, अधिभार और जुर्माना कुल मिला कर आय का 45 प्रतिशत होगा। इसके अनुसार अब आयकर कानून की धारा 138 व 119 को आयकर घोषणा योजना 2016 में शामिल किया गया है।

फ्रैंकफर्ट: वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज (बुधवार) एक बार फिर कहा कि विदेशों में अवैध खाते रखने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पनामा दस्तावेजों में जिन लोगों के नाम है उन्हें आयकर विभाग ने पहले ही नोटिस भेज दिये हैं, जो जवाब आयेंगे उनका मिलान आयकर रिटर्न के साथ किया जायेगा जिससे उनकी वैध अथवा अवैध होने का पता चल सकेगा। जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आयकर विभाग ने उन सभी लोगों को नोटिस भेजा है जिनके नाम अब तक इसमें (पनामा दस्तावेजों) में आये हैं। अब उन लोगों से जवाब मिलेगा और उसके आधार पर ही विभाग यह तय करेगा कि कौन से खाते और संपत्तियों वैध हैं और कौन से अवैध रूप से रखी गई हैं।’ पनामा के दस्तावेजों में किये गये खुलासे की जांच के लिये सरकार ने विभिन्न एजेंसियों का एक समूह गठित किया है। पनामा में पिछले माह जारी दस्तावेजों में अनेक भारतीय उद्योगपतियों, कलाकारों और प्रमुख अभिनेताओं सहित करीब 500 भारतीय की सूची जारी की गई है जिनके कथित तौर पर विदेशी कंपनियों में धन निवेश किया है।

सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय मुदाकोष (आईएमएफ) का कहना है कि एशिया प्रशांत देशों में भारत व चीन में वित्तीय असमानता सबसे अधिक है भले ही ये दोनों देश सबसे तेजी से बढ़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हों। आईएमएफ के अनुसार चीन व भारत ने तेजी से वृद्धि की है और इनकी गरीबी में तीव्र गिरावट आई है हालांकि आर्थिक मोर्चे पर इस प्रभावी प्रदर्शन के साथ साथ असमानता का स्तर भी बढा है। आईएमएफ ने कहा है, ‘इससे पहले एशिया में तीव्र वृद्धि. फायदों के समान वितरण के साथ हुई। लेकिन हाल ही में तेजी से बढ़ती एशियाई अर्थव्यवस्थाओं ने लाखों लोगों को गरीबी के दायरे से निकाला है लेकिन ‘समानता के साथ वृद्धि’ नजर नहीं आती।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन शहरी इलाकों में मध्यम वर्ग में वृद्धि करने में सफल रहा है वहीं भारत व इंडोनेशिया अपनी अच्छी खासी जनसंख्या को उंचे आय स्तर की ओर ले जाने में सघंर्ष कर रहा है। इसके अनुसार,‘भारत में, गांवों व शहरी क्षेत्रों के बीच का अंतर बढा है और इसके साथ ही शहरों के बीच भी असमानता बढी है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख