ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। स्टोर का उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया। स्टोर का दरवाजा खोलकर टिम कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया। बाहर आकर टिम कुक ने हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन किया और बाद में नमस्ते भी किया। टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल है।

एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। टिम कुक ने खुद सभी स्टाफ में जोश भरा है। आरंभ में लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। बता दें कि एप्पल का मुंबई का स्टोर 28000 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बना है।

उद्घाटन के बाद टिम कुक ने ट्वीट कर कहा, मुंबई में जो ऊर्जा दिख रही है वह अविश्वसनीय है। एप्पल स्टोर का मकसद यहां पर लोगों को अपने उत्पाद को सीधे बेचना, उनकी सर्विसेज और अन्य एसेसरीज को उपलब्ध कराना है। स्टोर का डिजाइन भी अच्छे से तैयार किया गया है।

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव के बाद कई कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम घट गए हैं। आज यानी शानिवार को महानगर गैस लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाए हैं।

जिसके बाद आपको दिल्ली में अब कल यानी रविवार से सस्ते रेट पर सीएनजी और पीएनजी मिलने वाली हैं। क्योंकि ये नई दरें 9 अप्रैल से लागू होने वाली हैं। अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.59 प्रतिकिलो हो जाएगी।

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 77.20 रुपये प्रतिकिलो हो गया है।

इससे पहले अदाणी टोटल गैस लिमिटेड यानी एटीजीएल ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती की है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों की अधिकतम सीमा भी तय कर दी। इससे सीएनजी व पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्राकृतिक गैस पर किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पारंपरिक क्षेत्र से उत्पादित प्राकृतिक गैस (एपीएम) को अब अमेरिका-रूस की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले गैस कीमतों के आधार पर मूल्य तय होता था। अब एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फीसदी होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। आधार मूल्य चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखा गया है। मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर है।

नए फॉर्मूले में दो साल तक सीलिंग फिक्स रहेगी। फिर 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी।

नई दिल्ली: विदेशी कोष अधिनियम के कथित उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार ने सीबीआई से ऑक्सफैम इंडिया की जांच करने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि ऑक्सफैम इंडिया ने विदेशी योगदान (विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2020 के लागू होने के बाद भी विभिन्न संस्थाओं को विदेशी योगदान हस्तांतरित किया। जबकि अधिनियम के तहत इस तरह के हस्तांतरण पर रोक है। संशोधित अधनियम 29 सितंबर, 2020 को लागू हुआ था।

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की ओर से किए गए एक सर्वे में कई ई-मेल मिले। उनसे पता चला कि ऑक्सफैम इंडिया अन्य एफसीआरए-पंजीकृत संगठनों को धन भेजकर या लाभकारी परामर्श मार्ग के माध्यम से एफसीआरए के प्रावधानों को दरकिनार करने की कथित तौर पर योजना बना रहा था।

सर्वेक्षण से ऑक्सफैम इंडिया विदेशी संगठनों या संस्थाओं की विदेश नीति के एक संभावित उपकरण के रूप में "उजागर" हुआ। यह संस्थाएं वर्षों से संगठन को उदारतापूर्वक फंडिंग करती रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख