कीव: यूक्रेन पर रूसी हमले के बुधवार को छह महीने पूरे हो गए। 24 अगस्त को ही यूक्रेन स्वतंत्रता दिवस मनाता है लेकिन रूसी सेना के बड़े हमले की आशंका से सरकार के प्रतिबंध के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। लेकिन शाम को सरकार की आशंका सही साबित हो गई। पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर हुए रूसी सेना के राकेट हमले में 15 लोग मारे गए।
31 वर्ष पहले यूक्रेन का हुआ पुनर्जन्म: जेलेंस्की
कीव के मध्य एक स्मारक के समक्ष खड़े होकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि 31 वर्ष पहले यूक्रेन का पुनर्जन्म हुआ था। उस दिन वह मास्को के नियंत्रण से बाहर आया था और स्वतंत्र यूक्रेन बना था। यूक्रेन की इस स्वतंत्रता को हर कीमत पर बरकरार रखा जाएगा। पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्क प्रांत में चैपलिन कस्बे के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रूसी राकेट हमले में 15 लोग मारे गए और 50 घायल हुए। यह जानकारी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीडियो लिंक के जरिये अपने संबोधन में दी।
कर्फ्यू के बीच खार्कीव और डोनेस्क प्रांत के युद्धग्रस्त इलाकों में बुधवार को भी गोलाबारी जारी रही। यूक्रेन के दक्षिण में कई शहरों में लड़ाई जारी है।
यूकेन के दो कर्मचारी गिरफ्तार
इस बीच यूक्रेन के जपोरीजिया इलाके के रूस के नियंत्रण वाले मिखाइलिव्का कस्बे के प्रमुख की कार बम धमाके में मौत हो गई है। मारे गए अधिकारी रूस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे। एक अन्य घटनाक्रम में जपोरीजिया परमाणु संयंत्र में कार्यरत दो यूक्रेनी कर्मचारियों को रूसी सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारियों पर संयंत्र से संबंधित सूचनाएं यूक्रेन सरकार को देने का आरोप है।
यूक्रेन के मारे गए 9 हजार सैनिक
छह महीने से जारी युद्ध में यूक्रेन के नौ हजार सैनिक मारे गए हैं, तो रूस के 15 हजार सैनिकों के मारे जाने का अनुमान है। यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं जबकि रूसी सेना के बड़ी संख्या में वाहन और हथियार नष्ट हुए हैं।
क्रीमिया पर फिर से करेंगे कब्जा
जेलेंस्की ने कहा, रूसी हमले ने राष्ट्रीय भावना को फिर से मजबूत किया है। उसी के बल पर हम रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं और कई स्थानों पर उसे पीछे हटने को मजबूर किया है। जेलेंस्की ने कहा, हम इस हमले से बचने के लिए भागे नहीं, कुछ छोड़ा नहीं और हम इसे भूलेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा, हम क्रीमिया सहित सभी खोए इलाकों पर फिर से कब्जा करेंगे। क्रीमिया पर कब्जे की बात जेलेंस्की ने पहली बार कही है। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा किया था।
आइएईए के विशेषज्ञ जल्द करेंगे जपोरीजिया का दौरा
यूक्रेन के जपोरीजिया परमाणु संयंत्र के आसपास के इलाकों में गोलाबारी और राकेट हमले जारी हैं। इनके चलते परमाणु दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के प्रमुख रफाएल ग्रोसी ने कहा है कि एजेंसी के विशेषज्ञों का दल जल्द ही परमाणु संयंत्र का दौरा करेगा और वहां पर सुरक्षा के उपाय देखेगा। यह संयंत्र मार्च में रूसी सेना के नियंत्रण में आ गया था।
तीसरी बार कीव पहुंचे जानसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन बुधवार को फिर से यूक्रेन पहुंच गए। वहां पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति जेलेंस्की को बधाई दी और 5.4 करोड़ पाउंड की सहायता का एलान किया। युद्ध के बीच प्रधानमंत्री के तौर पर जानसन का यह तीसरा और संभवत: अंतिम यूक्रेन दौरा था। सितंबर के पहले सप्ताह में जानसन प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे। कीव में जानसन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को रूस के साथ दिखावे वाली किसी बातचीत से दूर रहने के लिए आगाह किया।
जयशंकर ने यूक्रेन को दी बधाई
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर अपने समकक्ष दिमित्री कुलेबा और वहां के लोगों को बधाई दी है। विश्वास जताया है कि दोनों देशों के बीच विस्तृत सहयोग बरकरार रहेगा। उल्लेखनीय है कि युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन के लोगों को भारत ने कई बार मानवीय सहायता भेजी है। इसी महीने जयशंकर ने कुलेबा से वार्ता में जल्द ही सहायता की अतिरिक्त खेप भेजने का आश्वासन दिया था।