ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

तेहरान: ईरान में 22 वर्षीय महिला महसा अमीनी की हिजाब के चलते हिरासत में हुई मौत के बाद ईरान में हिजाब विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ईरान में हिजाब की पाबंदी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने हिंसक कार्रवाई की है। इस मामले में ईरानी सुरक्षाबलों हाथों कम से कम 31 नागरिक मारे गए हैं। यह विरोध प्रदर्शन महसा अमीनी के हिरासत में हुई मौत के बाद भड़के थे। अमीनी को हिजाब न पहनने पर नैतिक पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। अमीनी की मौत के बाद से महिलाएं भड़की हुई हैं। यहां तक कि अपना विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाएं हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाएं तो अपने लंबे बाल भी काट रही हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमीनी को हिरासत में लिए जाने के बाद वे कोमा में चली गई थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, माहसा अमीनी की मौत के बाद कई महिलाओं ने हिजाब उताकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

मॉस्को: रूस से बाहर जा रही उड़ानें राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के यूक्रेन में रिज़र्व सेना भेजने के आदेश के बाद लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। रूस में हवाई यात्रा की टिकट बेचने वाली वेबसाइट एवियासेल्स ने दिखाया कि पास के देशों, आर्मेनिया, जॉर्जिया, अज़रबैजान और कज़ाकिस्तान के लिए सभी टिकटें बुधवार को ही बिक गईं। तुर्की की एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस्तांबुल के लिए भी शनिवार तक सभी उड़ानों की बुकिंग हो गई है। पुतिन ने टीवी पर भाषण देकर अपनी घोषणा की थी।

मार्शल लॉ का बढ़ा डरः रिपोर्ट

कई न्यूज़ वेबसाइट और पत्रकारों ने ट्विटर पर बताया है कि रूसी एयरलाइन्स ने 18-65 साल (युद्द की उम्र) के पुरुषों को टिकट बेचना बंद कर दिया है। यह खबर ऐसे समय आई है जब देश में मार्शल लॉ जारी होने का डर बढ़ गया है। फॉर्चून ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि केवल रूसी रक्षा मंत्रायल की अनुमति के बाद युवा देश से बाहर जा सकेंगे।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ की तुलना करते हुए एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान के बाहर (विदेशों में) नवाज़ शरीफ़ के मालिकाना हक वाली संपत्तियों के बारे में बात करते देखा गया। उन्होंने नवाज़ शरीफ़ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''नवाज़ (शरीफ़) के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है।''

एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान बोले, "मुझे किसी एक देश के बारे में बताइए, जिसके प्रधानमंत्री या शीर्ष नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो... यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में, पीएम (नरेंद्र) मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है...?" उन्होंने आगे कहा, "कोई सोच भी नहीं सकता कि नवाज़ के पास विदेशों में कितनी संपत्ति है।"

न्यूयॉर्क: रूस ने यूक्रेन में क्रूर और गैरजरूरी युद्ध के साथ बेशर्मी से यूएन चार्टर का उल्लंघन किया है। यह बात संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में अमेरिका के राष्‍ट्रृति जो बाइडेन ने अपने संबोधन के दौरान कही। बाइडेन ने बुधवार को रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि रूस के नेता ने उस समय बेशर्मी से यूएन चार्टर का उल्‍लंघन किया जब उन्‍होंने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला किया। उन्‍होंने कहा कि रूस ने बेशर्म तरीके से यूएन चार्टर के मूल सिद्धांतों का उल्‍लंघन किया है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूसी सैन्‍य बलों ने यूक्रेन के स्‍कूलों, रेलवे स्‍टेशनों और अस्‍पतालों पर हमला किया। मॉस्‍को का उद्देश्‍य राष्‍ट्र के तौर पर यूक्रेन को तबाह करना है।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए, बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन में नागरिकों के खिलाफ रूसी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट "आपका खून जमा देगी"। उन्होंने कहा कि यूरोप के खिलाफ पुतिन के परमाणु हमले की धमकी देने और आर्थिक लामबंदी का ऐलान करके अपने देश के नागरिकों के साथ अन्याय किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख