ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कीवः यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने जर्मन मीडिया से बुधवार को कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग करेगा। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा था कि रूस अपने इलाके की रक्षा के लिए हर उपाय करेगा। जे़लेंस्की ने परमाणु हथियारों का संदर्भ देते हुए जर्मनी के बिल्ड न्यूज़पेपर के टीवी स्टेशन से कहा, "मुझे भरोसा नहीं है वो इन हथियारों का प्रयोग करेंगे। मुझे विश्वास नहीं है कि दुनिया उन्हें इन हथियारों का प्रयोग करने देगी।" इससे पहले खबर आई थी कि यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने रूस में आंशिक रूप से जवानों की तैनाती को रूसी जनता के लिए बड़ी त्रासदी करार दिया।

यूक्रेन के साथ करीब सात माह से जारी युद्ध में मिले झटके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में जवानों की आंशिक तैनाती की घोषणा की थी और कहा कि यह उपाय आवश्यक है क्योंकि रूस 'पूरी पश्चिमी सैन्य मशीन' से लड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 3,00,000 ‘रिजर्विस्ट' (आरक्षित सैनिक) की आंशिक तैनाती की योजना बनाई गई है।

मॉस्को/कीव: रूस के यूक्रेन में जारी आक्रमण के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की है कि वह यूक्रेन में अपनी कुछ और सेना भेजने तैयारी कर रहे हैं। रूसी सेना इन दिनों यूक्रेन के पलटवार का सामना कर रही है। यूक्रेन ने दावा किया था कि पिछले दिनों उसने रूस से एक बड़े भूभाग को वापस छीन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी पर दिए एक भाषण में पुतिन ने कहा कि वह अपने 2 मिलियन के मजबूत सैन्य रिजर्व को यूक्रेन में भेजकर रूस और उसकी सीमाओं की सुरक्षा करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी देश रूस को बर्बाद करना चाहते हैं और यूक्रेन में शांति नहीं चाहते।

पुतिन ने कहा, "अपनी मातृभूमि, इसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए, मैं समझता हूं कि यह ज़रूरी है कि जनरल स्टाफ के कुछ और सेना भेजने के फैसले का समर्थन किया जाए।"

पुतिन ने एक बार फिर कहा कि उनका लक्ष्य पूर्वी यूक्रेन के डोनबास औद्योगिक क्षेत्र को "मुक्त" कराना है क्योंकि उस क्षेत्र के अधिकतर लोग यूक्रेन वापस नहीं लौटना चाहते।

लंदनः भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की भारत ने निंदा की है, हिंदू धार्मिक परिसर में तोड़फोड़ पर कार्रवाई की मांग भी की है। भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उसने ब्रिटिश अधिकारियों के साथ इस बारे में बात की है। भारतीय उच्चायोग के बयान में कहा गया है कि हम लेंसिस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू धार्मिक चिन्हों को निशाना बनाए जाने की घोर निंदा करते हैं। हमने इस मामले को ब्रिटिश अधिकारियों के सामने उठाया है और जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें तुरंत सज़ा देने की मांग की गई है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा देने की मांग करते हैं।"

यह हिंसा का दौर 28 अगस्त को शुरू हुआ जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 एशिया कप जीता था। लेंसिस्टरशायर पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि पूर्वी लेंसिस्टर में हिंसा के बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल होने के बाद यह गिरफ्तारियां हुईं हैं।

बीजिंग: चीन ने सोमवार को ताइवान के मुद्दे को लेकर अमेरिका पर करारा हमला बोला। चीन ने अपनी मंशा स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से ताइवान को शामिल करने के लिए पूरी कोशिश करेगा। चीन ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह अपनी संप्रभुता को बरकरार रखने में रोड़ा बनने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा।

चीन का यह बयान अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की उस चेतावनी के मद्देनजर आया है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि यदि बीजिंग ताइवान पर हमला करने की कोशिश करता है तो अमेरिकी सेना मित्र स्वशासित द्विपीय देश की रक्षा करेगी। सनद रहे चीन ताइवान को अपना हिस्‍सा बताता है। हाल के दिनों में देखा गया कि चीन ने ताइवान के साथ रिश्‍तों को लेकर अमेरिका को सीधी चेतावनी दी थी। दरअसल एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया था कि यदि चीन ताइवान पर हमला कर देता है तो क्‍या अमेरिका की सेनाएं इस द्विपीय देश की रक्षा करेंगी। इसके जवाब में बाइडन का कहना था कि हां ऐसा ही होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख