ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: एक और विवादास्पद टिप्पणी करते हुए रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को ओरलेंडो जैसी गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए नस्ली आधार पर रिकार्ड रखने (रेसियल प्रोफाइलिंग) के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए। इस सिलसिले इस्राइल और अन्य देशों का उदाहरण देते हुए 70 वर्षीय ट्रंप ने दलील दी कि करने के लिए यह सबसे बुरी चीज नहीं है। ट्रंप ने एक साक्षात्कार में सीबीएस के फेस द नेशन को बताया, अन्य देश ऐसा कर रहे हैं, आप इस्राइल को देखिए और अन्य देशों को देखिए, वे ऐसा कर रहे हैं और वे सफलतापूर्वक कर रहे हैं। और में प्रोफाइलिंग की अवधारणा से नफरत करता हूं लेकिन हमें शुरूआत करनी होगी और हमें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। ओरलेंडो की एक नाटट क्लब में 49 लोगों के गोलीबारी में मारे जाने के एक हफ्ते बाद ट्रंप की यह टिप्पणी आई है। साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि यदि मुस्लिम समुदाय ऐसी संदिग्ध चीजों की जानकारी देता तो ओरलेंडो जैसी वीभत्स गोलीबारी को टाला जा सकता था। ट्रंप ने कहा कि ओरलेंडो के शूटर उमर मातीन ने हमले से पहले खतरे का संकेत दिया था। आप उसके अतीत को देखिए। मैंने उसके जैसा अतीत किसी का नहीं देखा। उसके स्कूल के रिकार्ड देखिए, आप कई अन्य चीजें देखेंगे।

काबुल: काबुल में विदेशी सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक मिनी बस पर आज एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया। पूर्वी शहर जलालाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर किए गए इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावर पैदल ही आया था। पुलिस ने मृतक संख्या बताने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि बस यात्रियों में से कई लोग हताहत हुए हैं। ये बस यात्री एक विदेशी कंपाउंड के कर्मचारी थे। एएफपी के कैमरामैन के अनुसार, बस में नेपाली सुरक्षाकर्मी सवार थे। कैमरामैन ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंसें मौजूद थीं। बीते छह जून से रमजान का पाक महीना शुरू होने के बाद से यह काबुल में पहला हमला है। अफगान राजधानी में पिछला हमला 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 64 लोग मारे गए थे और 340 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। वर्ष 2001 के अंत में अमेरिकी नेतत्व में तालिबान को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही वह पश्चिमी देशों के समर्थन वाली काबुल सरकार के खिलाफ बगावत छेड़े हुए है। वॉशिंगटन ने हाल ही में तालिबान के खिलाफ हवाई हमले करने के अमेरिकी सेना के अधिकारों को विस्तार दिए जाने से जुड़ी घोषणा की थी। इससे उन अफगान बलों की क्षमता को बढ़ावा मिला, जिनके पास हवाई अभियानों से जुड़ी सीमित क्षमताएं ही हैं। वर्ष 2015 से अमेरिकी बल अफगानिस्तान में परामर्शदाता की भूमिका में रहे हैं।

लंदन: प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 23 जून के जनमत संग्रह से पहले रविवार को चेतावनी दी कि यदि ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) से निकलने का विकल्प चुनता है तो यह एक बड़ी गलती होगी और इससे जो अनिश्चितता बनेगी, वह एक दशक तक कायम रह सकती है। ‘संडे टेलीग्राफ’ के लिए लिखे एक आलेख में कैमरन ने जनमत संग्रह को ब्रिटेन के लिए अस्तित्व से जुड़ा विकल्प बताया। उन्होंने लिखा है, 'हम गुरुवार को अस्तित्व से जुड़े विकल्प का सामना करेंगे। इस देश को एक बड़ा फैसला करना है और काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। यह बहुत ही सामान्य समझ है कि यदि हम बाहर निकल गए तो व्यापार को नुकसान होगा और ब्रिटेन में निवेश पर असर पड़ेगा क्योंकि ब्रिटेन से ईयू तक कारोबारों की उसी तरह पहुंच सक्षम नहीं होगी। हमारी अर्थव्यवस्था छोटी हो जाएगी।' उन्होंने कहा, 'चीजों के दुरुस्त होने तक शायद दशकभर अनिश्चितता रहेगी। अधिक कीमतें, कम मजदूरी, युवाओं के लिए कम रोजगार और कम अवसर होंगे। हर तरह से स्थाई रूप से एक गरीब देश। हम जानबूझ कर इसके लिए वोट कैसे कर सकते हैं? मैं कहता हूं इसका जोखिम मोल मत लीजिए।' वहीं, ब्रीग्जिट 'ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने' के पक्षधर खेमे से ब्रिटेन के न्याय मंत्री माइकल गोव ने ईयू से बाहर होने पर भविष्य को लेकर भरोसा रखने की अपील की है।

लॉस वेगास: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से रोकने की आखिरी कोशिश के तहत योजना बना रहे कुछ रिपब्लिकन नेताओं के इन प्रयासों का विरोध किया है और उन्होंने धमकी दी है कि यदि रिपब्लिकन नेता उनके समर्थन में एकजुट नहीं होते हैं तो वह धन जुटाना रोक देंगे। ट्रंप ने लास वेगास के ट्रेजर आईलैंड होटल के एक थियेटर में कल कहा, ‘एक बागी समूह’’ है जो पार्टी के जुलाई में होने वाले सम्मेलन में उन्हें डेलीगेट हासिल करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आपके पास दो ऐसे व्यक्ति हैं जो बुरी तरह हारे हैं और वे शायद एक तरह का डेलीगेट विद्रोह आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’ ट्रंप ने अपने भाषण में दावा किया कि इस प्रकार के प्रयास ‘‘अवैध’’ हैं और उन्होंने इसे मीडिया जनित बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सब प्रेस का बनाया हुआ है। मैं आपको बता रहा हूं कि यह एक छलावा है।’ ट्रंप ने पूछा कि उनके विरोधी उनकी जगह किसे चुनेंगे। उन्होंने कहा, ‘आप किसे चुनेंगे? मैंने सभी को हराया है। मैंने उन्हें हराया ही नहीं, बल्कि बुरी तरह हराया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख