ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी है कि अगर कड़े बंदूक नियंत्रण कानूनों को स्वीकार नहीं किया गया तो ओरलैंडो में हुई हालिया घटना की तरह गोलीबारी की निर्मम घटनाएं आगे भी निरंतर होती रहेंगी। ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम हर उस विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ नहीं सकते या उसके बारे में पहले से अनुमान नहीं लगा सकते जो अपने पड़ोसियों, दोस्तों, अपने सहकर्मिया या अनजान लोगों को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखता हो लेकिन ऐसा व्यक्ति जिस मात्रा में नुकसान पहुंचा सकता है, हम उस बारे में कुछ तो जरूर कर सकते हैं।’ ओबामा ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारी राजनीति ने ऑरोर और न्यूटाउन जैसे शहरों में किसी आतंकवादी या मानसिक संतुलन गंवा चुके किसी व्यक्ति के लिए अत्याधुनिक शक्तिशाली हथियार खरीदना आसान बना दिया है और वे इनका इस्तेमाल कानूनी तौर पर कर सकते हैं।’ ओबामा ने कल उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ओरलैंडो गोलीबारी के पीड़ितों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। ओबामा ने कहा, ‘इस बहस में बदलाव की जरूरत है।

लंदन: ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद पर उत्तरी इंग्लैंड स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में गोली और चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना ब्रिटेन के यूरोपीय संघ सदस्यता पर महत्वपूर्ण जनमत संग्रह से पहले हुई है। लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर रही थीं, जहां एक कहा सुनी के बाद कथित रूप से यह हमला हुआ। हमले के बाद सांसद को एयर एंबुलेंस से 'लीड्स जनरल इनफर्मेरी' लाया गया, जहां हथियारबंद पुलिस बाहर गश्त कर रही थी और अंदर चिकित्सा विशेषज्ञ उनकी जान बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे। हमले में एक और व्यक्ति घायल हो गया। उसका इलाज किया जा रहा है। वह गंभीर रूप से घायल नहीं है। उसकी उम्र 70-80 साल के बीच है। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि जो कॉक्स ने आज हुए हमले के बाद दम तोड़ दिया।' प्रवक्ता ने कहा, 'हम इलाके में उस दौरान मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों से आगे आने और जांच में हमारी मदद करने की अपील करते हैं।' वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उसके पास से बंदूक सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'हम दुखद घटना के सिलसिले में किसी और की तलाश नहीं कर रहे।'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। इस अवसर पर दलाई लामा ने ओबामा से कहा कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं और उम्मीद जताई कि चीन से वार्ता जल्द शुरू होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने नोबेल पुरस्कार विजेता दोनों नेताओं की मुलाकात को रेखांकित करते हुए कहा कि इस मुलाकात से तिब्बत पर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दरअसल, यह चौथा ऐसा मौका है जब राष्ट्रपति ओबामा ने अपने पिछले आठ साल के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में दलाई लामा से मुलाकात की है।' अर्नेस्ट ने कहा, 'और.. मैं एक बार फिर यह दोहराना चाहूंगा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।' ओबामा ने 80 वर्षीय आध्यात्मिक नेता से व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक मैप रूम में मुलाकात की। लिहाजा, बैठक से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया था।

ढाका: बांग्लादेश में एक हिन्दू लेकचरर के मकान में घुसकर हमलावरों ने उन पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष विचार रखने वालों पर हो रहे हमलों की कड़ी में यह ताजा घटना है, लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए हैं। पुलिस ने बताया कि नजीमुद्दीन सरकारी विश्वविद्यालय कॉलेज में गणित के लेकचरर 50 वर्षीय रिपन चक्रवर्ती पर मदारीपुर स्थित उनके आवास पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर चक्रवर्ती के सिर, गर्दन और कंधे पर हमला किया। इस पर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों ने पहुंचकर एक हमलावर को पकड़ लिया, हालांकि बाकी हमलावर भाग निकले। मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक सरवर हुसैन ने कहा, 'हिरासत में लिए गए हमलावर से हम पूछताछ कर रहे हैं। हमें संदेह है कि वह किसी आतंकवादी समूह का सदस्य हो सकता है।' पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने बताया कि तीन हमलावरों ने रिपन के मकान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही उन पर हमला कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख