लॉस वेगास: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से रोकने की आखिरी कोशिश के तहत योजना बना रहे कुछ रिपब्लिकन नेताओं के इन प्रयासों का विरोध किया है और उन्होंने धमकी दी है कि यदि रिपब्लिकन नेता उनके समर्थन में एकजुट नहीं होते हैं तो वह धन जुटाना रोक देंगे। ट्रंप ने लास वेगास के ट्रेजर आईलैंड होटल के एक थियेटर में कल कहा, ‘एक बागी समूह’’ है जो पार्टी के जुलाई में होने वाले सम्मेलन में उन्हें डेलीगेट हासिल करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आपके पास दो ऐसे व्यक्ति हैं जो बुरी तरह हारे हैं और वे शायद एक तरह का डेलीगेट विद्रोह आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’ ट्रंप ने अपने भाषण में दावा किया कि इस प्रकार के प्रयास ‘‘अवैध’’ हैं और उन्होंने इसे मीडिया जनित बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सब प्रेस का बनाया हुआ है। मैं आपको बता रहा हूं कि यह एक छलावा है।’ ट्रंप ने पूछा कि उनके विरोधी उनकी जगह किसे चुनेंगे। उन्होंने कहा, ‘आप किसे चुनेंगे? मैंने सभी को हराया है। मैंने उन्हें हराया ही नहीं, बल्कि बुरी तरह हराया है।’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि रिपब्लिकन हमारी थोड़ी सी मदद कर सकते हैं तो यह मददगार होगा।’ अरबपति कारोबारी ने धमकी भी दी कि यदि रिपब्लिकन एकजुट नहीं होते हैं तो वह धन जुटाना रोकने और अपनी मुहिम का वापस बड़े स्तर पर स्व वित्त पोषण करने को तैयार हैं।