ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी है कि अगर कड़े बंदूक नियंत्रण कानूनों को स्वीकार नहीं किया गया तो ओरलैंडो में हुई हालिया घटना की तरह गोलीबारी की निर्मम घटनाएं आगे भी निरंतर होती रहेंगी। ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम हर उस विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ नहीं सकते या उसके बारे में पहले से अनुमान नहीं लगा सकते जो अपने पड़ोसियों, दोस्तों, अपने सहकर्मिया या अनजान लोगों को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखता हो लेकिन ऐसा व्यक्ति जिस मात्रा में नुकसान पहुंचा सकता है, हम उस बारे में कुछ तो जरूर कर सकते हैं।’ ओबामा ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारी राजनीति ने ऑरोर और न्यूटाउन जैसे शहरों में किसी आतंकवादी या मानसिक संतुलन गंवा चुके किसी व्यक्ति के लिए अत्याधुनिक शक्तिशाली हथियार खरीदना आसान बना दिया है और वे इनका इस्तेमाल कानूनी तौर पर कर सकते हैं।’ ओबामा ने कल उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ओरलैंडो गोलीबारी के पीड़ितों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। ओबामा ने कहा, ‘इस बहस में बदलाव की जरूरत है।

इस त्रासदी का जवाब यह होगा कि नाइटक्लब में अधिक से अधिक लोगों को हत्यारे के समान ही हथियारों से लैस किया जाए, इस प्रकार की अवधारणा यह आम समझ के विरूद्ध है। जो भी हथियारों की आसान पहुंच के समर्थन में दलील देते हैं उन्हें इन परिवारों से मिलना चाहिए और यह बताना चाहिए कि यह उचित क्यों है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम कार्रवाई नहीं करते तो हम ऐसे ही कत्लेआम देखते रहेंगे- क्योंकि हमने ही ऐसा होने देने का चुनाव किया।’ राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यदि लोगों को बंदूक ले जाने की अनुमति होती तो मृतक संख्या कम हो सकती थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख