ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बीजिंग: चीन के मध्यवर्ती हुनान प्रांत में रविवार को एक पर्यटक बस में आग लग जाने से दो बच्चों समेत 35 लोगों की मौत हो गई। इस भयंकर हादसे में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज रफ्तर बस ने राजमार्ग पर लगे बैरिकेड को टक्कर मार दी, जिससे बस का तेल टैंक लीक हो गया। तेल टैंक के लीक होने की वजह से बस में आग लग गई। बस में कुल 55 लोगों सवार थे। सीसीटीवी फुटेज में बस से धुएं का गहरा गुबार उठता दिखा रहा था। इसमें सवार लोग बाहर निकलने की कोशिश करते हुए दिख रहे थे। गौरतलब है कि चीन में हर साल 2.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। यहां बीते कुछ समय से बसों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

लाहौर: जमात उद दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद ने कहा है कि वह पाकिस्तानी नदियों को मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ ‘जेहाद’ छेड़ेगा। उसने पंजाब प्रांत के सियालटकोट जिले में जमात के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘हम अपनी नदियों को मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ेंगे।’ अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ डालर का ईनाम रखा हुआ है। सईद ने दावा किया, ‘कश्मीरियों का स्वतंत्रता आंदोलन दिनों दिन जोर पकड़ रहा है।’ सईद ने कहा कि दुख्तारने मिल्ल्त की प्रमुख असिया अंद्राबी ने उसे बताया कि कश्मीर में अब स्थिति बदल गयी है। उसने कहा, ‘असिया बीबी ने मुझे टेलीफोन पर बताया कि आजाद कश्मीर की बात करने वाले अब तस्वीर में नहीं रह गये हैं तथा नया नेतृत्व सामने आया है। यह आजादी अभियान को नयी गति देगा।’ सईद ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान अमेरिका, ईरान एवं भारत के लिए अपनी विदेश नीति में बदलाव करे। उसने चीन पाकिस्तान आर्थिक परिपथ परियोजना के खिलाफ प्रत्येक षड्यंत्र को विफल करने का संकल्प किया।

क्लेंडेनिन: पश्चिम वर्जीनिया में भारी बारिश के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और कई परिवार बेघर हो गए हैं। पश्चिम वर्जीनिया की ग्रीनब्रीयर कांउटी में कम से 16 लोग मारे गए हैं जिनमें से कम से कम 15 लोग रानीले के हैं।रानीले की मेयर एंड्रीया ‘एंडी’ पेंडलेटन अपने शहर का दौरा करते समय बारिश से हुई तबाही को देखकर कल रो पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों के लिए रो रही हूं, मैं कारोबार को हुए नुकसान के लिए रो रही हूं।’ बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं। छह बसों में ऐसे लोगों को भर कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है जिनके घरों में या तो बिजली पानी उपलब्ध नहीं है या उनके घर इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि वे रहने लायक नहीं हैं।वर्जीनिया के दो तलाश एवं बचाव दलों समेत कई स्रोतों से मदद आ रही है।

बर्लिन: जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वॉल्टर स्टीनमीयर ने शनिवार को कहा कि यूरोपीय संघ ब्रिटेन के उससे अलग होने के आघात को सह लेगा। वह बर्लिन में ईयू के छह संस्थापक सदस्य देशों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्टीनमीयर ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि ये देश यह भी संदेश भेजेंगे कि हम किसी को भी यूरोप नहीं छीनने देंगे।' उनके फ्रांसीसी समकक्ष जीन मर्क अयारल्ट ने संघ से ब्रिटेन के बाहर जाने पर त्वरित समझौता होने की अपील करते हुए कहा कि ईयू के शिखर सम्मेलन में मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर प्रक्रिया में तेजी लाने का बहुत बड़ा दबाव होगा। जनमत संग्रह का परिणाम आने के बाद कैमरन ने शुक्रवार को अक्टूबर तक इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी को ईयू के लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 के तहत जटिल समझौते का नेतृत्व करना चाहिए जिसमें समूह छोड़ने के लिए दो वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है। स्टीनमीयर ने यूरोपीय संघ को 'शांति और स्थिरता के लिए सफल समूह' बताया और कहा कि समूह के अंदर इसे बचाने और मजबूत करने की दृढ़ इच्छा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि हम ऐसी स्थिति में हैं जिसमें न तो उन्माद न ही पंगुता स्वीकार्य है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख