वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोकेट्रिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ब्रेक्जिट के बाद उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका को एक ‘शांत, स्थिर एवं अनुभवी’ नेता की जरूरत है। वहीं हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने इसे यूरोपीय संघ से स्वतंत्रता की ब्रिटिश घोषणा बताया। ट्रंप वर्तमान में स्काटलैंड की व्यापारिक यात्रा पर हैं। ट्रंप ने कहा, ‘ब्रिटेन के लोगों ने पूर्ण रूप से स्वतंत्र होने के पवित्र अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने यूरोपीय संघ से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी है और अपने स्वयं की राजनीति, सीमाओं एवं अर्थव्यवस्थाओं पर नियंत्रण साबित करने के लिए मतदान किया।’ उन्होंने ब्रिटिश जनमतसंग्रह का एक राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करते हुए कहा, ‘आगामी नवम्बर में अमेरिकी लोगों के पास अपनी स्वतंत्रता पुन:घोषित करने का एक मौका होगा। अमेरिकियों के पास व्यापार, आव्रजन, एवं विदेशी नीतियों के लिए मतदान करने का एक मौका होगा जो नागरिकों को आगे रखते हैं।’ एक अलग बयान में हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों ने जो चयन किया है वह उसका सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि इन घटनाओं के चलते जो आर्थिक अनिश्चितता निर्मित हुई है उससे यहां अमेरिका में कामकाजी परिवारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हो।
हमें ब्रिटेन के साथ विशेष संबंध तथा यूरोप के साथ अटलांटिक पारीय गठबंधन के प्रति अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता स्पष्ट करनी होगी।’