ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के लोकप्रिय होले आर्टीजन बेकरी रेस्तरां में बंधक संकट आज (शनिवार) खत्म हो गया, जहां आईएसआईएस के आतंकवादियों के निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी गई। बांग्लादेशी कमांडो ने छह आतंकवादियों को भी मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ लिया। मारे गए सभी 20 बंधक विदेशी नागरिक थे, जिनमें ज्यादा जापानी या इतालवी हैं। आतंकवादियों ने एक भारतीय लड़की तारुषि की भी हत्या कर दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि तारुषि की मौत बेहद दुखद है। 13 घंटे के कमांडो ऑपरेशन के बाद 13 बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि सेना ने कुल 6 आतंकियों को मार गिराया। इस बीच एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा गया। गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादी घुस गए थे। आतंकियों ने विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 20 लोगों को बंधक बना लिया था। बंदूकधारियों और बांग्लादेशी सुरक्षाबलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। भारतीय उच्चायोग के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं, वहीं शहर में लाइव प्रसारण रोक दिया गया है। होली आर्टिसन बेकरी में कम से कम नौ आतंकवादी नारे लगाते हुए घुसे और स्थानीय समयानुसार रात करीब 9.20 बजे अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

बीजिंग: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 95वीं वषर्गांठ के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध किए जाने के बीच एक ताइवानी युद्धपोत ने एक सुपरसोनिक ‘पोत रोधी मिसाइल गलती से’ दाग दी। घरेलू स्तर पर विकसित सिउंग फंग 3 पोत रोधी मिसाइल काउशुंग में एक नौसैन्य अड्डे से ऐसे समय में ‘दुर्घटनावश दागी’ गई जब ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन, जो सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ भी है, विदेश में थे। हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने ताइवानी नौसेना के वाइस एडमिरल मेई चिया सु के हवाले से कहा, ‘परिचालन त्रुटि के कारण मिसाइल दागी गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना से बीजिंग के साथ गलतफहमी पैदा होने की आशंका है, मेई ने कहा कि नौसेना के द्वीप के रक्षा मंत्रालय को घटना की जानकारी दे दी है जो परिस्थिति के अनुसार मामले से निपटेगा। 300 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल ने ताइवान जलडमरूमध्य में ताइवान प्रशासित पेंघु द्वीप के पास समुद्र में गिरने से पहले करीब 75 किलोमीटर उड़ान भरी। इस बीच चीन में, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 95वीं वषर्गांठ के अवसर पर आयोजित एक रैली में राष्ट्रपति शी ने अपने भाषण में ताइवान का मुख्य रूप से जिक्र किया और कहा कि वह ताइवान की स्वतंत्रता का मजबूती से विरोध करते हैं।

वाशिंगटन: अमेरिका ने एनएसजी में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निराशा जताई है और कहा है कि वह 48 देशों के परमाणु व्यापार ब्लॉक में भारत के प्रवेश के लिए समूह के अन्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस बात को जाने नहीं देंगे।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम इस बात को लेकर निराश हैं कि भारत को मौजूदा सत्र में प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि हम आने वाले महीनों में भारत को इसमें शामिल कराने के लिए भारत और अन्य एनएसजी सदस्यों के साथ मिलकर रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत का रिकॉर्ड मजबूत है और अमेरिका का मानना है कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल किए जाने का हकदार है।

ढाका: बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों एवं धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं के खिलाफ होने वाले इस्लामियों के नृशंस हमलों की श्रृंखला में यह एक अन्य घटना है। श्यामानंद दास पर झेनैदाह में सुबह करीब साढ़े छह बजे हमला किया गया। झेनैदाह पुलिस थाना प्रभारी हसन हाजीजुर रहमान ने कहा, ‘श्यामनंद पूजा के लिए फूल एकत्र कर रहे थे कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ढाका ट्रिब्यून ने उनके हवाले से कहा, ‘उन्होंने बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए।’ बांग्लादेश में हालिया महीनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों एवं विदेशियों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले हुए हैं। पश्चिमी झिनैगाह जिले में मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावरों ने सात जून को 65 वर्षीय एक हिंदू पुजारी की उस समय हत्या कर दी थी जब वह मंदिर जा रहा था। इससे पहले गिरजाघर के निकट अज्ञात हमलावरों ने पांच जून को एक ईसाई कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इसी दिन इस घटना से कुछ ही घंटे पहले शीर्ष आतंकवाद रोधी पुलिस अधिकारी की धार्मिक कट्टरपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख