ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

क्लेंडेनिन: पश्चिम वर्जीनिया में भारी बारिश के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और कई परिवार बेघर हो गए हैं। पश्चिम वर्जीनिया की ग्रीनब्रीयर कांउटी में कम से 16 लोग मारे गए हैं जिनमें से कम से कम 15 लोग रानीले के हैं।रानीले की मेयर एंड्रीया ‘एंडी’ पेंडलेटन अपने शहर का दौरा करते समय बारिश से हुई तबाही को देखकर कल रो पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों के लिए रो रही हूं, मैं कारोबार को हुए नुकसान के लिए रो रही हूं।’ बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए बचाव एवं राहत कार्य जारी हैं। छह बसों में ऐसे लोगों को भर कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है जिनके घरों में या तो बिजली पानी उपलब्ध नहीं है या उनके घर इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि वे रहने लायक नहीं हैं।वर्जीनिया के दो तलाश एवं बचाव दलों समेत कई स्रोतों से मदद आ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख