ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

काबुल: काबुल में पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहीं बसों के काफिले पर बम हमले में आज कम से कम 27 पुलिसकर्मी मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। करीब एक सप्ताह पहले कनाडाई दूतावास में काम के लिए जा रहे 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों को एक भयावह विस्फोट में मार दिया गया था। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज हुए विस्फोट के संदर्भ में कहा, हम विस्फोटों के सही कारणों का पता लगाने में अभी जुटे हैं। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह आत्मघाती हमला था, कार बम हमला था या अन्य किसी प्रकार का विस्फोट था। इस समय हमें इसके बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमला स्थानीय समयानुसार पूर्वाहन 11 बजे हुआ जब बसें पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहीं थीं। विस्फोट के तत्काल बाद तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि आत्मघाती हमले में कई मारे गये और घायल हो गये। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है लेकिन ऐसा लगता है कि पांच हरी पुलिस कैडेट बसों को नुकसान हुआ है। तालिबान 2001 में अमेरिकी नीत हमलों के बाद सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद से पश्चिमी देशों के समर्थन वाली काबुल सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। उन्हें पूरे देश में आधार मिल रहा है लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह भी अफगानिस्तान में और खासतौर पर पूर्वी हिस्से में सेंध मार रहा है। वे वहां तालिबान को उनके प्रभाव वाले इलाके में चुनौती दे रहे हैं।

बीजिंग: चीन ने एनएसजी में भारत का प्रवेश नहीं हो पाने के मुददे पर अमेरिका पर तथ्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। चीन ने दावा किया कि सोल में समूह की समापन बैठक में किसी देश विशेष को शामिल करने पर चर्चा नहीं हुई। चीन का यह जवाब अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री टाम शेन्नन की उस टिप्पणी के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन की अगुवाई में हुए विरोध के कारण भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी ) में प्रवेश पाने में नाकाम रहा। शेन्नन ने कहा था कि एक देश 48 सदस्यीय परमाणु कारोबार समूह की सर्वसम्मति को तोड़ सकता है। उन्होंने साथ ही कहा था कि ऐसे सदस्य को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंग लेई ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि एनएसजी पर अमेरिकी अधिकारी की टिप्पणी के संबंध में मैं यह कहना चाहता हूं कि इस अधिकारी को तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है । होंग ने कहा, सोल में समापन बैठक में भारत को शामिल करने का मुददा एजेंडे में नहीं था। इसमें किसी देश विशेष को समूह में शामिल करने पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि समापन बैठक की समाचार विज्ञप्ति कहती है कि बैठक में प्रासंगिक देशों को शामिल करने से जुड़े तकनीकी, कानूनी और राजनीतिक सवालों पर विचार किया गया।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए नार्थ कैरोलिना में अगले सप्ताह वर्ष 2016 के लिए अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे। नार्थ कैरोलिना में दोनों एक चुनावी रैली के लिए एक साथ दिखेंगे। पांच जुलाई को उत्तर कैरोलिना के चारलोट में क्लिंटन की रैली में पहली बार ओबामा अपनी पूर्व विदेश मंत्री के लिए प्रचार करेंगे।

लंदन: यूरोपीय संघ से बाहर होने के लिए हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद इस्तीफे की घोषणा कर चुके प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की जगह लेने के लिए लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन का नाम उभर कर सामने आ रहा है। कंजरवेटिव पार्टी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि आगामी नौ सितंबर को पार्टी के नये नेता का नाम घोषित किया जाएगा। कंजरवेटिव पार्टी की एक बैठक में नेतृत्व के मसले पर एक औपचारिक समय-सीमा तय की गई। इसकी शुरुआत बुधवार को और समाप्ति गुरुवार को होगी। कंजरवेटिव पार्टी के एक प्रवक्‍ता ने कहा, 'पार्टी बोर्ड 1922 समिति की कार्यकारिणी की कन्जर्वेटिव पार्टी के नये नेता के चयन के संबंध में संसदीय समयसारिणी संबंधी सिफारिश का स्वागत करता है।' प्रवक्ता ने कहा, "नेतृत्व का चुनाव उतनी तेजी से होना चाहिए जितना कि व्यावहारिक रूप से संभव है। यह सुनिश्चित करने के लिए सदस्यों की पूर्ण हिस्सेदारी हो, बोर्ड सिफारिश करता है कि नेता की घोषणा की तिथि नौ सितंबर है।" उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे अपनी अपारंपरिक राजनीतिक शैली को लेकर मशहूर रहे और पत्रकार से कंजरवेटिव नेता बने बोरिस जॉनसन (52) ने 23 जून के जनमत संग्रह में ब्रेक्जिट (ईयू से बाहर निकलने) खेमे का नेतृत्व किया था। वहीं, पार्टी नेता कैमरन ने 28 सदस्यीय ईयू में ब्रिटेन के बने रहने के पक्ष में प्रचार किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख