ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मियों ने कहा है कि वे इस आग को आगे बढ़ने से रोकने में कामयाब हो रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने इसी मार्ग में पड़ने वाले ऐतिहासिक विला को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। स्थानीय पर्यटन अधिकारियों के अनुसार, राज्य में हर साल लाखों पर्यटकों को आकषिर्त करने वाला हर्स्ट कैसल राज्य में सबसे मशहूर स्थानों में से एक है। इसे सेन सिमोन भी कहा जाता है। कैसल के प्रबंधन अधिकारियों ने इसकी वेबसाइट पर कहा कि ‘‘क्षेत्र के जंगलों में लगी आग के कारण इस स्थान को अगला नोटिस आने तक बंद रखा जाएगा।’ इसमें कहा गया, ‘आग के हालात का दैनिक रूप से आकलन किया जाएगा ताकि यह तय किया जा सके कि हर्स्ट कैसल कब वापस खोला जाए और कब पर्यटन शुरू किया जाए।’ कैलिफोर्निया के वन तथा अग्नि संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में 19,000 एकड़ क्षेत्र में लगी आग में से महज 10 फीसदी पर काबू पाया जा सका है। अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य में इस साल हुई आगजनी की घटनाओं में लगभग एक हजार घर जलकर खाक हो गए जबकि इसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई।

अंकारा: तुर्की में सीरिया की सीमा सटे शहर गाजियांटेप में एक विवाह समारोह के दौरान हुए हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। अधिकारियों को आशंका है कि यह हमला संभवत: आत्मघाती था। तुर्की में हुए इस ताजा हमले ने नाटो के इस अहम सदस्य देश को हिला कर रख दिया है। बहरहाल, तुर्की के लिए यह साल बेहद भयावह रहा जहां 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं। हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। गाजियांटेप के गवर्नर अली यरलिकाया ने कल एक बयान में कहा ‘एक विवाह समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकवादी बम हमले में 30 लोग मारे गए और 94 लोग घायल हुए।’’ इससे पहले मरने वालों की संख्या 22 बताई गई थी। उन्होंने कहा, ‘हमले की साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों की हम निंदा करते हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। गाजियांटेप की सत्ताधारी ‘जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी’ (एकेपी) के सांसद एम. एर्दोगन ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन ऐसी प्रबल आशंका है कि यह एक आत्मघाती हमला था। एम. एर्दोगन ने कहा कि हमले के तरीके से लगता है कि उसे इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह या कुर्द वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ही अंजाम दे सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने विश्व मानवता दिवस पर दिए गए एक संदेश में कहा है कि रिकॉर्ड 13 करोड़ लोग जीवित रहने के लिए सहायता पर निर्भर करते है और यह आश्चर्यजनक संख्या पृथ्वी के सर्वाधिक जनसंख्या वाले दसवें देश के बराबर है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह दिवस मनाने के लिए कल रात आयोजित एक समारोह में ‘अरब आइडल’ के विजेता मोहम्मद असफ, ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ में अभिनय करने वाली नाताली डोर्मर, ‘द वॉयस’ की विजेता एलिसन पोर्टर और पूर्व ‘हैमिल्टन’ स्टार लेज्ली ओडोम जूनियर के अलावा सैकड़ों राजनयिकों एवं मेहमानों ने वैश्विक पीड़ा को कम करने के प्रयास तेज करने में समर्थन देने के लिए शिरकत की। महासभा ने वर्ष 2008 में विश्व मानवता दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी ताकि उन मानवीय सहायता कर्मियों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपना काम करते हुए अपनी जान गंवा दी या घायल हो गए। यह दिवस मनाने के लिए 19 अगस्त की तारीख इसलिए तय की गई थी क्योंकि इस दिन वर्ष 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बमबारी हुई थी जिसमें इराक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत सर्जियो विएरा डी मेल्लो समेत 22 कर्मी मारे गए थे।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से निर्वाचन आयोग ने पनामा पेपर लीक खुलासे में कथित अपतटीय संपत्ति के बारे में सूचना छिपाए जाने के कारण उनको हटाने के लिए विपक्षी दलों की ओर से दाखिल की गयी याचिका पर उन्हें 20 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। आयोग ने शरीफ से इन आरोपों पर छह सितंबर तक जवाब देने को कहा है कि उन्होंने अपनी अपतटीय संपत्ति को छिपाकर रखा। शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर, वित्त मंत्री इशाक डार, पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ और उनके बेटे हम्जा शाहबाज को भी नोटिस जारी किया गया है। उन सबके लिए जवाब देने की भी वही समय सीमा तय की गयी है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ, पाकिस्तान अवामी तहरीक और अवामी मुस्लिम लीग ने जून में शरीफ की अयोग्यता की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। अप्रैल में पनामा की कानूनी कंपनी मोसेक फोंसेका से 1.1 करोड़ दस्तावेज लीक होने के बाद से शरीफ आरोपों का सामना कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख