ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

अंकारा: तुर्की में बीते दिनों आए भूकंप ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। अभी भी तुर्की के कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। तुर्की के मलत्या में चल रहे ऐसे ही एक राहत कार्य के दौरान भारतीय मूल के युवक का शव मलबे से मिला है। तुर्की में भारतीय दूतावास फिलहाल शव को भारत लाने के लेकर तैयारियां कर रहा है। तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 25000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। तुर्की और सीरिया में अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है।

गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 24,000 को पार हो गई है। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि अधिकारियों को भूकंप आने के बाद तेजी से काम करना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एर्दोगन ने शुक्रवार को तुर्की के आदियामान प्रांत का दौरा भी किया। वहां उन्होंने स्वीकार किया कि भूकंप आने के बाद राहत और बचाव कार्यों को जिस गति से चलाना चाहिए था सरकार की प्रतिक्रिया उतनी तेज नहीं थी।

इस्लामाबाद: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान गहरे संकट की ओर बढ़ रहा है। देश की आजादी के बाद पहली बार यहां के नागरिक आर्थिक और राजनीतिक हालातों का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। पाकिस्तान डिफॉल्ट होने के करीब पहुंच गया है। श्रीलंका और वेनेजुएला की तरह पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर है। यहां महंगाई 48 साल के उच्चतम स्तर पर है। विदेशी मुद्रा भंडार एक महीने से भी कम आयात करने में सक्षम है। पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ से अरबों रुपयों की क्षति के बाद यहां के आर्थिक हालात बदतर हो चले हैं।

इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत राशि के लिए बातचीत भी सौदा हासिल करने में विफल रही। बातचीत आगे जारी रहेगी, मगर तत्काल कोई राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, बातचीत के बाद आईएमएफ से मिलने वाली 6.5 बिलियन डॉलर की ऋण राशि भी पाकिस्तान के खाली खजाने को भरने के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार और अपदस्थ पूर्व नेता इमरान खान के बीच लड़ाई ने देश को दो टुकड़ों में बांट दिया है। 2023 की दूसरी छमाही में होने वाला आम चुनाव माहौल और खराब कर सकता है।

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को अलास्का के ऊपर उड़ रही एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया। इस घटना के ठीक छह दिन पहले कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को गिरने की खबरें आईं थीं, जिससे बीजिंग के साथ एक ताजा राजनयिक दरार पैदा हो गई।

व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि नई वस्तु का उद्देश्य या ऑरिजिन क्या थी, लेकिन इसे नीचे गिराया गया क्योंकि 40,000 फीट पर उड़ते हुए ये नागरिक उड्डयन के लिए खतरा था। किर्बी ने कहा, "राष्ट्रपति ने सेना को उक्त वस्तु को गिराने का आदेश दिया था।"

व्हाइट हाउस में पत्रकारों द्वारा इस घटना के बारे में पूछे जाने पर बाइडेन ने कहा कि शूट-डाउन "सफल रहा।" किर्बी ने कहा कि वस्तु एक विशाल चीनी गुब्बारे से बहुत छोटी थी, जो पिछले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका को पार कर गया था और शनिवार को अटलांटिक तट से अमेरिकी लड़ाकू जेट द्वारा गिराया गया था।

सान्लिउर्फा: तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुईं इमारतों के नीचे दबे लोगों को बचाने की मुहिम तेज गति से चल रही है। मगर, इन इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड समस्या को और बढ़ा रही है। मिली ख़बरों के मुताबिक, भूकंप से अब तक 11,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं सर्दी भी इन दोनों देशों के लोगों पर सितम ढा रही है। भूकंप के झटकों से बेघर हो चुके इन दोनों देशों के लोग ठंड से बचने के लिए सड़कों पर आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस त्रासदी के बीच कुछ असाधारण घटनाएं भी हुईं हैं।

सीरिया में मलबे से एक नवजात बच्चा जिंदा निकाला गया। वह अपनी मां के गर्भनाल से बंधा हुआ था। मां की सोमवार के भूकंप में मृत्यु हो गई थी, मगर फिर भी वह जिंदा था। नवजात के एक रिश्तेदार खलील अल-सुवादी ने मीडिया को बताया, "जब हम खुदाई कर रहे थे तो हमें एक आवाज सुनाई दी। हमने धूल साफ की और बच्चे को गर्भनाल के साथ पाया। हमने गर्भनाल काट दिया और मेरे चचेरे भाई उसे अस्पताल ले गए। शिशु अपने परिवार का एकमात्र जीवित सदस्य है। बाकी सदस्य जिंदायरिस के विद्रोही-कब्जे वाले शहर में मारे गए थे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख