नई दिल्ली: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका जताई है। कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई है। पिछले महीने मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के बयान के साथ देखे जाने पर छंटनी की संभावना और भी मजबूत लग रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जकरबर्ग ने चेटजीपीटी जैसे एआई टूल्स के विकास पर भी चर्चा की जो कोडिंग में इंजीनियरों और गैर इंजीनियरों की मदद करेगा।
गौरतलब है कि वैश्विक मंदी की चर्चाओं के बीच ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हजारों वर्कर्स की छंटनी का एलान किया था। कंपनी की योजना अपनी वर्कफोर्स को लगभग 5 प्रतिशत कम करने की है। माइक्रोसॉफ्ट से लगभग करीब 11,000 जॉब्स को खत्म किया है, इससे इंजीनियरिंग और ह्युमन रिसोर्सेज डिवींजस सबसे अधिक प्रभावित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी पर अपनी क्लाउड यूनिट एज़ुरे के ग्रोथ रेट को बरकरार रखने का प्रेशर है।
पिछली कुछ तिमाहियों से मंदी के कारण पर्सनल कंप्यूटर्स के मार्केट को नुकसान हुआ है और इससे माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और डिवाइसेज की बिक्री पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि कंपनी के पास पिछले वर्ष जून तिमाही के अ़त में लगभग 2,21,000 वर्कर्स थे, इनमें से लगभग 1,22,000 अमेरिका और बाकी अन्य देशों में थे।