ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लॉस एंजिल्स: अमेरिका में शनिवार सुबह गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, गोलीबारी की घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आज सुबह लॉस एंजिल्स में गोलीबारी में कम से कम तीन लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। बता दें कि कैलिफ़ोर्निया में इस महीने सामूहिक गोलीबारी की यह चौथी घटना है।

घायलों की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के फ्रैंक प्रीसीडो ने बताया कि शूटिंग लॉस एंजिल्स के पड़ोस में बेवर्ली क्रेस्ट में दोपहर 2.30 बजे के ठीक बाद हुई। उन्होंने कहा कि जिन सात लोगों को गोली मारी गई, उनमें से चार बाहर खड़े थे और तीन लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे, जिनकी मौत हो गई। हालांकि, उनकी पहचान जारी नहीं की गई है, जो लोग घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर है।

प्रीसियाडो ने कहा कि उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि शूटिंग किस वजह से हुई।

मालूम हो कि कैलिफोर्निया में इस महीने सामूहिक गोलीबारी की यह चौथी घटना है। शूटिंग लॉस एंजिल्स में एक डांस हॉल में भीषण गोलीबारी के एक हफ्ते बाद हुई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और नौ घायल हो गए थे और सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में मशरूम के एक जोड़े पर एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख