ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कीव: रूसी सेना ने शनिवार को यूक्रेन पर फिर से मिसाइलों की बौछार की। इस हमले में राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्कीव की नागरिक सुविधाओं को खासतौर पर निशाना बनाया गया। इसके अतिरिक्त मीकोलईव, लवीव, विनित्सा, चुहुएव, डेनिप्रो और ओडेसा में भी मिसाइल हमले हुए हैं। इन हमलों से कई शहरों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाबी फायर कर कई मिसाइलों को आकाश में ही नष्ट करने की जानकारी दी है। पूर्वी यूक्रेन के शहरों में पूर्व की भांति लड़ाई जारी है। रूसी सेना अब बाखमुट पर कब्जे के लिए हमले कर रही है।

कई शहरों में बिजली और पानी की आपूर्ती ठप

रूसी सेना यूक्रेन के बिजलीघरों को अक्टूबर 2022 से मिसाइल और ड्रोन से निशाना बना रही है। इससे ठंडक के मौसम में बिजली-पानी की कमी पैदा हो गई है, जिससे नागरिकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा है कि रूसी हमले से एक बिजलीघर को नुकसान हुआ है लेकिन वह गंभीर नहीं है। नजदीक के एक गांव के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अरबों कमाकर देने वाली उनकी खानदानी रिएल एस्टेट कंपनी 'द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन' और इससे जुड़ी दो अन्य कंपनियों को टैक्स फ्रॉड समेत कई अपराधों का दोषी पाया गया है। न्यूयॉर्क कोर्ट की ज्यूरी ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के फैमिली बिजनेस पर टैक्स फ्रॉड करने के लिए अधिकतम 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 130 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। बेशक ये जुर्माना अरबपति रियल एस्टेट डेवलपर के लिए मामूली है, लेकिन प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण है। क्योंकि व्हाइट हाउस में दोबारा लौटने की उम्मीद कर रहे ट्रंप फिर से कानूनी संकटों में फंस सकते हैं।

ट्रंप कॉर्पोरेशन और ट्रंप पेरोल कॉर्प, 'द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन' की संस्थाएं हैं। दोनों कंपनियों को पिछले महीने झूठे बिजनेस रिकॉर्ड के जरिये टैक्स चोरी करने की मंशा से प्लॉटिंग करने का दोषी पाया गया था। लगभग एक महीने तक चली सुनवाई में ज्यूरी ने ट्रंप की कंपनियों को 17 मामलों में दोषी करार दिया था।

वाशिंगटन: अमेरिका में कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी से ठप्प हुई उड़ान सेवा अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया है। बता दें कि कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण अमेरिका में सभी उड़ानें प्रभावित हुई थी और उड़ान सेवा पूरी तरह ठप्प हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, पूरे अमेरिका का यही हाल था।

अमेरिका में शुरू हुआ सामान्य संचालन

एफएए ने ट्वीट किया, 'नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के रात भर के आउटेज के बाद पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है। ग्राउंड स्टॉप को हटा लिया गया है। हम प्रारंभिक समस्या के कारण को देख रहे हैं।' इससे पहले एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा था कि हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका में एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक आई तकनीकी खामियों के बाद पूरे देश की एयरलाइन की सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर्स में टेक्निकल फॉल्ट हो गया है, जिसके बाद पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। 'स्काई न्यूज' के मुताबिक, कुल मिलाकर अब तक 760 फ्लाइट रद्द हुईं या देरी से ऑपरेट की जा रही हैं। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअव्यरडॉटकोम के मुताबिक- 91 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं।

यूएस मीडिया ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के हवाले से ये जानकारी दी है। फेडरल एविएशन एजेंसी ने कहा- एनओटीएएम (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल' हो गया है। एफएए ने नए बयान में कहा- यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। खराबी का पता चल गया है। फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं। एनओटीएएम पूरे फ्लाइट ऑपरेशन का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसके जरिए ही फ्लाइट्स को टेकऑफ या लैंडिंग की जानकारी मिलती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख