ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के निवर्तमान सेनाध्यक्ष राहील शरीफ ने मंगलवार को भारत को चेतावनी दी, 'हमारी धैर्य की नीति को कमजोरी समझना खतरनाक साबित होगा।' सेना की मीडिया शाखा के अनुसार, राहील शरीफ राजधानी इस्लामाबाद से सटे छावनी शहर रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में कमान परिवर्तन समारोह के दौरान बोल रहे थे। समारोह के दौरान जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के 16वें सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। समारोह में अपने विदाई भाषण में जनरल राहील शरीफ ने देश के विकास के लिए संस्थाओं के मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और क्षेत्र में 'आक्रामक रुख' अपनाने के लिए भारत को चेतावनी दी। शरीफ ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रत्येक निर्णय में देशहित को प्राथमिकता दी, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति जटिल बनी हुर्ह है। समारोह में कुछ पूर्व सेनाध्यक्ष, संघीय मंत्री और कई देशों के राजनयिक उपस्थित थे. जनरल कमर जावेद बाजवा काफी समय तक रावलपिंडी स्थित 10 कोर कमान को अपनी सैन्य सेवाएं दे चुके हैं। जिस पर नियंत्रण रेखा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. नियंत्रण रेखा भारत और पाकिस्तान को बांटती है। लेकिन जनरल बाजवा जब 10 कोर कमान में थे, उस समय 2003 के संघर्षविराम समझौते के बाद नियंत्रण रेखा पर सापेक्षिक रूप से शांति थी। हालांकि नियंत्रण रेखा पर भारी तनाव के बीच उन्होंने सेना की कमान संभाली है

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने आशा जतायी है कि भारत और पाकिस्तान जल बंटवारे से जुड़े मुद्दे को द्विपक्षीय तरीके से हल कर लेंगे। उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के संदर्भ में आयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सतलुज, ब्यास और रावी नदी के पानी पर भारत का हक है, और इनके पानी को पाकिस्तान में बर्बाद होने से रोका जाएगा। कल दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बान के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक से मोदी के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम लोग पानी के मुद्दे को देखेंगे। निश्चित तौर पर हमें आशा है कि यह ऐसा मुद्दा है, जिसे दोनों पक्ष आपस में सुलझा सकते हैं।’ पंजाब में पिछले सप्ताह एक जनसभा में मोदी ने कहा था कि सतलुज, ब्यास और रावी नदी के पानी पर भारत का हक है और इनके पानी को पाकिस्तान में बर्बाद होने से रोका जाएगा और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत के किसान इसका सदुपयोग कर सकें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘अब इनके पानी का एक-एक बूंद रोका जाएगा और मैं पंजाब, जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य किसानों को यह पानी दूंगा। मैं इसके लिए कृतसंकल्प हूं।’ पिछले सप्ताह जल, शांति और सुरक्षा पर सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान बान ने भारत और पाकिस्तान के बीच के सिंधु जल समझौते और इस तरह के अन्य समझौतों को ‘स्थिरता और शांति को बढ़ावा देने वाला साधन’ बताते हुए कहा था कि ‘साझा जल संसाधन से प्राय: सहयोग उत्पन्न’ होता है।

हवाना: क्यूबा के सैकड़ों स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक भवनों में लोगों ने कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद क्रांति को बचाए रखने के लिए ‘औपचारिक शपथ’ पर हस्ताक्षर किया। शोक पुस्तिका में संदेश लिखने के अलावा क्यूबा के लोगों को कास्त्रो द्वारा सन 2000 के एक भाषण में परिभाषित किए गए ‘क्रांति की अवधारणा’ को समर्थन देने के लिए बुलाया गया था। इसके छह साल बाद, बीमारी के कारण कास्त्रो ने अपने भाई राउल कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी। कास्त्रो के मरने के तीन दिन बाद क्यूबाई लोगों ने ‘शपथ’ पर हस्ताक्षर किए। इसमें लिखा था, ‘हम इन विचारों के लिए लड़ते रहेंगे। हम शपथ लेते हैं।’ हवाना के एक स्कूल में सेवानिवृत्त कर्नल रिगोबर्तो सेरोलियो ने कहा, ‘हस्ताक्षर इस समाजवादी क्रांति को अपरिवर्तनीय बनाने की क्यूबा के लोगों की इच्छा प्रदर्शित करते हैं।’ देश भर में शपथ पर हस्ताक्षर करने के लिए लोग कतारों में खड़े रहे। इस बीच, हजारों की संख्या में लोग कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के हवाना के रिवोल्यूशन स्कवायर पर इकट्ठा हुए, जहां कास्त्रों का स्मारक बनाया गया है।

शिकागो: ओहायो स्टेट यूनीवर्सिटी में संभवत: गोलीबारी में सोमवार को कम से कम आठ लोग घायल हो गये और कोलंबस परिसर अब भी बंद तथा अलर्ट पर है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी मिली। सीएनएन ने कोलंबस दमकल विभाग के हवाले से खबर दी कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इससे पहले एनबीसी ने खबर दी थी कि दो स्थिर स्थिति में हैं ओर अन्य की हालत का पता नहीं चल पाया है। विश्वविद्यालय की आपातकालीन प्रबंधन सेवा ने छात्रों और स्टाफ से कहीं शरण लेने का अनुरोध किया है।सेवा ने एक ट्वीट में कहा कि परिसर में एक सक्रिय बंदूकधारी है। दूसरे ट्वीट में लोगों से किसी जगह शरण लेने और कालेज के क्षेत्र से बचने के लिए कहा गया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख