ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

अलेप्पो (सीरिया): सीरिया के पूर्वी अलेप्पो में एक सप्ताह से अधिक समय में सरकारी बलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले छह जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है। सीरिया के इस दूसरे शहर को अपने कब्जे में लेने के दौरान सरकारी सुरक्षा बलों के आक्रमण के कारण तकरीबन 10,000 नागरिकों को वहां से पलायन करना पड़ा। समूचे शहर को अपने अधिकार में लेने की मुहिम के तहत शासन बलों ने शनिवार को मासाकेन हानानो को अपने अधिकार में ले लिया। यह शहर पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाला सबसे बड़ा शहर था। सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अभियान के 13वें दिन कल उन्होंने जबाल बदरा और बादीन के आस पास के इलाकों और तीन अन्य को भी फिर से अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान शनिवार को करीब अलेप्पो में रह रह 10000 नागरिक पलायन कर गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख