ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बीजिंग: चीन के उद्योग समूह ‘वांडा ग्रुप’ के अरबपति मालिक ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया है कि अगर ट्रंप देश में चीन के निवेश से गलत ढंग से निपटते हैं तो बीस हजार से अधिक अमेरिकियों की नौकरियां जोखिम में पड़ सकती हैं। वांडा के सीईओ वांग जियानलिन ने कहा, ‘मेरा अमेरिका में 10 अरब डॉलर से अधिक निवेश है और 20 हजार से अधिक लोग नौकरी पर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर चीजों से सही ढंग से नहीं निपटा गया तो उनके पास खाने को कुछ नहीं होगा।’ वांग ने कहा कि उन्होंने ‘मोशन पिक्चर ऐसोसिएशन ऑफ अमेरिका’ के प्रमुख क्रिस डाड से उनका संदेश ट्रंप को देने के लिए कहा है। वह अमेरिकी मनोरंजन कारोबार में चीन की बढती हिस्सेदारी की अमेरिकी विधिनिर्माताओं द्वारा जांच बढाने से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र: बान की मून का स्थान लेने वाले नये संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक संकटों से निबटने के लिए 71 वर्षीय इस वैश्विक निकाय की क्षमता सुधारने के वास्ते उसमें सुधार करने, उसे विकेंद्रीकृत करने एवं लचीला बनाने का निश्चय किया। पुर्तगाल के 67 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस एक जनवरी को बान से संयुक्त राष्ट्र की कमान संभालेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में बान का पांच साल का दूसरा कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होगा। गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के नौंवे महासचिव बने हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष जॉन विलियम ऐश द्वारा महासचिव पद की शपथ दिलाये जाने के बाद गुटेरेस ने 193 सदस्य राष्ट्रों को सांबेधित किया और कहा कि इस वैश्विक निकाय को विकेंद्रीकरण एवं अपनी नौकरशाही को लचीला बनाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने महासभा से कहा कि यदि उसे क्षेत्र में स्टाफ सदस्य को तैनात करने में नौ महीने लग जाते हैं तो इससे किसी का फायदा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र को फुर्तीला, कार्यकुशल एवं प्रभावी होने की जरूरत है। उसे प्रक्रिया पर कम, सेवाओं की आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, नौकरशाही पर कम और लोगों पर अधिक बल देना चाहिए। गुटेरेस ने कहा कि यह संगठन बहुपक्षीयता में अहम है और उसने दशकों की सापेक्षिक शांति में योगदान दिया लेकिन चुनौतियां उनसे निबटने की हमारी क्षमता से आगे निकल रही हैं।

हैरिसबर्ग (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में पुन: मतगणना करने के प्रयास पेंसिल्वेनिया एवं विस्कॉन्सिन में समाप्त हो गए और दोनों राज्यों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ही विजयी प्रमाणित किया गया। विस्कॉन्सिन में राज्यस्तर पर पुन: मतगणना के बाद वहां ट्रंप की जीत की फिर से पुष्टि हो गई। इस पुनर्मतगणना में ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 22,000 मतों से अधिक से अंतर से हराया। इस बीच, एक संघीय न्यायाधीश ने हैंकिंग के संकेत मिलने के मद्देनजर देश की कुछ चुनावी प्रणालियों की जांच करने एवं पेंसिल्वेनिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतपत्रों की पुन: गणना करने के ग्रीन पार्टी समर्थित अनुरोध को खारिज कर दिया। ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन ने विस्कॉन्सिन में पुन: मतगणना का सफल अनुरोध किया और इसके लिए भुगतान किया था लेकिन पेंसिल्वेनिया एवं मिशिगन में इसी प्रकार की राज्यव्यापी पुन: मतगणना कराने के उनके प्रयासों को अदालतों ने बाधित कर दिया। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज पॉल एस डायमंड के निर्णय के कुछ ही घंटों बाद पेंसिल्वेनिया में राज्य अधिकारियों ने चुनाव के परिणाम को प्रमाणित किया।

बीजिंग: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने और जैश-ए-मोहम्मद मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित कराने पर चीन का समर्थन हासिल करने के भारत के कूटनीतिक प्रयास आगे बढ़ते प्रतीत नहीं हो रहे हैं। चीन ने सोमवार को कहा कि दोनों प्रमुख मुद्दों पर उसके रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, 'जहां तक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के लिए भारत के आवेदन और 1267 प्रस्ताव के अनुसार सूचीबद्ध करने का मुद्दा है (मसूद को आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध कराने के संबंध में), चीन के रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।' गेंग ने एनएसजी और अजहर के मुद्दों पर चीन के रुख में बदलाव नहीं होने की बात विदेश सचिव एस जयशंकर द्वारा गत सप्ताह नई दिल्ली में भारत-चीन विचार मंच में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कही। जयशंकर ने कहा था कि चीन को असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी हासिल करने के भारत के प्रयासों को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। जयशंकर ने इस पर भी निराशा जताई थी कि दोनों देश महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंचों पर 'कट्टरपंथी आतंकवाद' के मुद्दे पर साथ नहीं आ पा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख