हैरिसबर्ग (अमेरिका): अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में पुन: मतगणना करने के प्रयास पेंसिल्वेनिया एवं विस्कॉन्सिन में समाप्त हो गए और दोनों राज्यों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ही विजयी प्रमाणित किया गया। विस्कॉन्सिन में राज्यस्तर पर पुन: मतगणना के बाद वहां ट्रंप की जीत की फिर से पुष्टि हो गई। इस पुनर्मतगणना में ट्रंप ने डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 22,000 मतों से अधिक से अंतर से हराया। इस बीच, एक संघीय न्यायाधीश ने हैंकिंग के संकेत मिलने के मद्देनजर देश की कुछ चुनावी प्रणालियों की जांच करने एवं पेंसिल्वेनिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतपत्रों की पुन: गणना करने के ग्रीन पार्टी समर्थित अनुरोध को खारिज कर दिया। ग्रीन पार्टी की उम्मीदवार जिल स्टीन ने विस्कॉन्सिन में पुन: मतगणना का सफल अनुरोध किया और इसके लिए भुगतान किया था लेकिन पेंसिल्वेनिया एवं मिशिगन में इसी प्रकार की राज्यव्यापी पुन: मतगणना कराने के उनके प्रयासों को अदालतों ने बाधित कर दिया। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज पॉल एस डायमंड के निर्णय के कुछ ही घंटों बाद पेंसिल्वेनिया में राज्य अधिकारियों ने चुनाव के परिणाम को प्रमाणित किया।
अंतिम मतगणना के अनुसार राज्य में ट्रंप ने 60 लाख मतों में से करीब 44000 मतों से हिलेरी को हराया था।