ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

हवाना: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उज्ज्वल भविष्य के वादे के साथ मार्च में जब हवाना यात्रा की थी तब एलेक्स रोमेरो को बहुत खुशी हुई थी। कई अन्य क्यूबावासियों की भांति 42 वर्षीय यह सरकारी फोटोग्राफी दुकान कर्मचारी अमेरिका और क्यूबा के बीच संबंधों की बहाली के अमेरिकी राष्ट्रपति के दृष्टिकोण से रोमांचित हुए थे। परिवार फिर आपस में मिलेंगे। बड़ी संख्या में अमेरिकी व्यापार ठहरी हुई केंद्रीकृत नियोजित अर्थव्यवस्था को उपर उठाएगा, धीमे पथ में सुधार के लिए उर्जा का संचार होगा। ओबामा ने भी कहा कि अमेरिकी आंगुतकों में 80 फीसदी वृद्धि से सरकारी एवं निजी व्यापारी को बहुत जरूरी लाखों डॉलर मिलेंगे। लेकिन नौ महीने बाद हवाना से देखने पर दुनिया बिल्कुल अलग भिन्न नजर आती है। राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को वर्ष 2006 में सत्ता संभालने के बाद सबसे मुश्किल वर्ष का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2017 में आर्थिक मंदी आने की संभावना है और नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कह दिया है कि क्यूबा सरकार द्वारा नागरिक अधिकारों पर नयी रियायतें नहीं देने पर संबंधों को सामान्य बनाने के ओबामा के आश्वासन को पलट दिया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख