ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कनोए: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई स्थित सैन्य ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की। राष्ट्रपति ओबामा रस्मी छुट्टियों के तहत अंतिम बार बतौर कमांडर-इन-चीफ इसमें हिस्सा लेंगे। ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ने कल कनोए बे में मरीन कोर बेस हवाई का दौरा किया। राष्ट्रपति दंपति अपनी बेटियों के साथ जिस स्थान पर छुट्टियां बिता रहे हैं यह स्थान उसके निकट है। ओबामा ने कमांडर-इन-चीफ के अपने कार्यकाल को ‘मेरे जीवन का विशेषाधिकार’ बताया। बहरहाल, कुछ ही हफ्तों बाद भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस पद से नवाजा जाएगा। ओबामा ने कहा, ‘हालांकि यह अंतिम बार होगा जब मैं बतौर राष्ट्रपति आपको संबोधित करूंगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक नागरिक के तौर पर मेरी कृतज्ञता बनी रहेगी और सफर के हर कदम पर आपके साथ खड़े रहने की वचनबद्धता कभी नहीं रूकेगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख