ताज़ा खबरें
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

बोगोटा: अमेरिका से निर्वासित लोगों को लेकर कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स के दो विमान मंगलवार देर रात देश की राजधानी बोगोटा में उतरे। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पुष्टि की। पेट्रो के निर्देश पर कोलंबियाई नागरिकों को ह्यूस्टन, टेक्सास और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से वापस लाया गया। पेट्रो ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर विमान से उतरते लोगों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'वे कोलंबियाई हैं, वे स्वतंत्र और सम्मानित हैं और अपनी मातृभूमि में हैं, जहां उन्हें प्यार किया जाता है। प्रवासी कोई अपराधी नहीं है, वह एक इंसान है जो काम करना और प्रगति करना चाहता है।"

पेट्रो ने रविवार को निर्वासित लोगों को ले जा रहे अमेरिकी सैन्य विमानों को प्रवेश देने से मना कर दिया और कहा कि उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस कदम पर उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने सभी कोलंबियाई सरकारी अधिकारियों के वीजा रद्द करने और कोलंबिया से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी। इसके बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि कोलंबियाई विमान निर्वासित लोगों को बिना हथकड़ी के, सुरक्षित और सम्मानजनक परिस्थितियों में, कोलंबिया सरकार के अनुरोध के अनुसार ले जाएंगे।

केप टाउन: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय रक्षा बल (एसएएनडीएफ) के चार और सैनिक मारे गए। दक्षिण अफ्रीका के रक्षा विभाग (डीओडी) ने पुष्टि की है। इसके साथ ही एसएएनडीएफ सैनिकों की मृत्यु की संख्या 13 हो गई है। विभाग ने एक बयान में कहा, "सोमवार, 27 जनवरी को गोमा हवाई अड्डे के पास, जहां एसएएनडीएफ (कांगो की डिफेंस फोर्स ) का बेस स्थित है। वहां और एम23 (मार्च 23 मूवमेंट) के बीच मोर्टार बम दागे गए। जिसमें एसएएनडीएफ के तीन सदस्य मारे गए।"

विद्रोहियों ने गोमा हवाई अड्डे पर कई मोर्टार बम दागे

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एम23 विद्रोहियों ने गोमा हवाई अड्डे की दिशा में कई मोर्टार बम दागे, जो एसएएनडीएफ बेस पर गिरे और परिणामस्वरूप मौतें हुईं। बयान के अनुसार, पिछले तीन दिनों में हुई लड़ाई में लगी चोटों के कारण चौथे शांति सैनिक की मौत हो गई। अन्य घायल एसएएनडीएफ सदस्यों को डीआरसी के पूर्वी प्रांत नॉर्थ किवु की राजधानी गोमा के एक अस्पताल में चिकित्सा सहायता मिल रही है।

रियाद: सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मौत हो गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को भारतीय नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं।"

इससे पहले, जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास हुई। महावाणिज्य दूतावास मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है। महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा गया, "हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

खारर्तूम: दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में आज बुधवार सुबह एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। यह विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। यूनिटी राज्य के सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने इस दुर्घटना की पुष्टि की।

इस विमान में तेल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सवार थे जो ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (जीपीओसी) से जुड़े थे। यह कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नाइल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर काम करती है। मृतकों में दो चीनी नागरिक और एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।

पहले 18 लोगों की मौत की खबर आई लेकिन बाद में बिपाल ने पुष्टि की कि दो घायल यात्रियों की भी मौत हो गई जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। हालांकि, एक व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित बच गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख