आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को मिली धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। राज्य स्थित आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश ने कहा कि आज लोग हमें कह रहे हैं की गोली मार देंगे, अगर मैं कमजोर दिल का होता तो यहां नहीं आ पाता। सरकार ऐसे लोगों पर क्या कारवाई कर रही है। ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री योगी बढ़ावा दे रहे हैं।
कोई भी सवाल इतिहास का ना करे: अखिलेश
रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैंने अभी उनका बयान सुना नहीं है लेकिन मैं सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं से यही कहूंगा की इतिहास की कोई बात ना करें, जिससे समाज मैं लड़ाई होती हो। मैं सभी समाजवादी लोगों से यही कहूंगा की इतिहास की कोई बात ना करें। आज हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम जहां जाते हैं उस जगह को गंगाजल से धोया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि मैं पार्टी में कहूंगा की कोई भी सवाल इतिहास का ना करे। मैं यह कहना चाहता हूं कि इतिहास की वह बातें न करें जिनसे कोई सकारात्मक बात न निकले।
उन्होंने कहा, बाबा साहब ने जो हमे संविधान दिया है उससे ज्यादा हमारे लिए सम्मान की कोई चीज़ नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी हारी है, जनता ने उन्हें दिखा दिया है कि लोकतंत्र में वोट की ताकत क्या है, जनता ने हमें सबसे ज्यादा सीटें जिताई। संविधान ही हमारी ढाल है। हज कोटा बढ़ाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि अच्छी बात है सभी को धार्मिक कार्य करना चाहिए।
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि कठिन परिस्थितियां जब थी लोकतंत्र, संविधान बचाने की तो बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की जनता ने एकजुट होकर हमारा साथ दिया। पीडीए परिवार की एक जुटता दिखाई दी, उस लड़ाई को हम संकल्प लेते हैं आगे बढ़ाएंगे।