ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संगम में आखिरी स्नान है। इससे पहले श्रद्धालुओं में संगम में डुबली लगाने के लिए होड़ मची हुई है। आज (रविवार) बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं।

प्रयागराज में 25 किलोमीटर तक लगा जाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज में 25 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। जाम की वजह से सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दिन मची भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है। ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हाईवे की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख