अमरोहा: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आए एक जैश आतंकी का उत्तर प्रदेश के अमरोहा के साथ कनेक्शन की आशंका जताई गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि गोपनीय ढ़ंग से जांच चल रही है, कभी भी एनआईए की टीम इसको लेकर यहां दस्तक दे सकती है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर स्थानीय पुलिस व जिम्मेदार अन्य एजेंसियां कोई टिप्पणी नहीं कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला से एक जैश आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी वहां एक घर में छुपा था।
इस बाबत सटीक सूचना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकी के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं। उधर, बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी के अमरोहा से जुड़ाव की आशंका जताई गई है। वह यहां कभी आया था या फिर यहां किस के वह संपर्क में था, इस बाबत खुफिया एजेंसियां गहराई से पड़ताल में जुटी है। सूत्रों की माने तो इसी पड़ताल को लेकर एनआईए टीम जल्द ही जिले में दस्तक भी दे सकती है।
हालांकि स्थानीय पुलिस जहां ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इंकार कर रही है तो वहीं खुफिया एजेंसियों की ओर से भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
बीते साल 26 दिसंबर से सुर्खियों में अमरोहा
बीते साल 26 दिसंबर की तड़के एनआईए टीम ने अमरोहा में छापेमारी की थी। अमरोहा के मोहल्ला मुल्लाना निवासी संदिग्ध सुहैल व नौबतखाना निवासी ऑटो ड्राइवर इरशाद समेत नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा निवासी सगे भाई सईद व रईस को संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दबोचा था। उनके पास हथियार, बारूद के साथ ही आपत्तिजनक अन्य उपकरण भी बरामद हुए थे। इसके बाद से लगातार पांच महीने तक जिले में एनआईए की छापेमारी जारी रही थी।
शहर में चलती रही एनआईए की आमद की चर्चा
रविवार शाम से ही शहर में बारामूला में पकड़े गए जैश आतंकी के अमरोहा कनेक्शन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। आम लोग इसको लेकर चर्चा करते रहे। एनआईए के यहां आने की सुगबुगाहट पर भी बात हुई। हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के चलते सब कुछ बेनतीजा ही साबित हुआ