लखनऊ: भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अवैध खनन घोटाले में कानून अपना काम कर रहा है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राज्य में अवैध खनन घोटाले की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है। इसका राज्य सरकार से कुछ लेना देना नहीं है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा, अखिलेशजी, आप लूट नहीं मचा सकते और इस पर अपना सीना नहीं ठोंक सकते। आपने लोगों को लूटा है और कानून अपना काम कर रहा है।”
सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 में हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और जांच के लिए यह मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था। उन्होंने कहा, “सीबीआई अपना काम चुनाव या गठबंधन को ध्यान में रखकर नहीं करती।”
गौरतलब है कि राज्य में अवैध खनन घोटाले में सीबीआई ने छापेमारी की है। मीडिया खबरों के अनुसार यह घोटाला उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ था। इसलिए उन्हें भी पूछताछ के लिये तलब किया जा सकता है। इस पर यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है।