लखनऊ: लखनऊ में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की गला दबा कर हत्या के बाद हिंसा भड़क गया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे और हिंसा पर उतारू हो गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठी बरसाए। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि मासूम बच्ची शुक्रवार से गायब थी। जानकारी के अनुसार, गोमती नगर इलाके से 5 साल की मासूम बच्ची शुक्रवार से गायब थी। रविवार को बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों को शांत कराने आई पुलिस पर लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी भांजी। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।