ताज़ा खबरें
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
गुजरात मॉडल सिर्फ छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज: कांग्रेस
केरलः नफरती भाषण मामले में बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को जेल भेजा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत

नई दिल्ली: भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस यूपी में किसी भी दल से गठबंधन करने को तैयार है। यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार को दिल्ली में कहीं। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

राजबब्बर ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। हमारा रुख बहुत साफ है कि जो भाजपा से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा, तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग भाजपा की सरकार नहीं चाहते हैं। कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों।

बब्बर ने कहा, भाजपा के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए।

राज बब्बर ने कहा, लोगों ने मोदी राज देख लिया है। लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ 2014 में मोदी को सत्ता सौंपी थी, मगर अब उनके सामने धोखा आ रहा है। यूपी में तो कानून व्यवस्था और सुरक्षा, ये शब्द ही बेमानी से लगते हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए, उल्टा रेप पीड़िताओं के परिजनों पर पुलिस का डंडा चलता है। पुलिस अफसरों को गोली मारी जा रही है, तो कहीं उन्हें थप्पड़ या धमकी भरे शब्द सुनने को मिल रहे हैं। 

योगी सरकार के सहयोग से पनप रहा खतरनाक भीड़तंत्र किसी को नहीं छोड़ता। जनता ने भाजपा को 324 विधायक और 73 सांसद इसलिए दिए थे ताकि वह लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतर सके। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में बब्बर ने कहा, इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश या यूपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए।

एक अनौपचारिक बातचीत में राज बब्बर ने कहा, हमारी पार्टी को जहां भी मजबूत प्रत्याशी मिलेगा, उसे वहीं से चुनाव लड़वाएंगे। क्या वे खुद भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हां ऐसी मेरी इच्छा है। बाकी पार्टी जो कहेगी, वे वैसा ही करेंगे। 

यूपी में महागठबंधन केवल राजनीतिक दलों का विचार नहीं है, बल्कि यह जनता की इच्छा है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। अन्य कोई दूसरा दल भी आना चाहे तो उसका स्वागत है। संसद सत्र खत्म होने के बाद बैठक होगी, जिसमें गठबंधन से लेकर सीटों की स्थिति पर विचार होगा।

अगले माह होने वाले वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पाकिस्तान को न्यौता देने के सवाल पर बब्बर ने कहा, ये वही पीएम हैं जो बॉर्डर पर जवानों के सिर काटे जाने के मामले में कहा करते थे कि कमजोरी यहां नहीं, दिल्ली में है। अब वही मोदी यह सब कर रहे हैं। जनता सब समझ रही है। तीन-चार माह की बात है, इसके बाद मोदी को अहसास हो जाएगा कि जनता को धोखा देने वाला कभी बचता नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म को लेकर जो तरह-तरह की बयानबाजी सामने आ रही है, उस बाबत उन्होंने कहा, ये ट्रेलर है। ट्रेलर किस लिए होता है, पब्लिसिटी लेने के लिए होता है। वह फिल्म को जोरदार तरीके से मिल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख