लखनऊ: कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को रोजगार देने को लेकर गंभीर नहीं है। कांग्रेस सदस्यों ने इसके विरोध में शनिवार को विधानसभा से वाकआउट किया। कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने युवाओं को कितनी नौकरियां दीं। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 2017—18 में 63, 152 युवाओं को रोजगार मेलों के जरिए निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध करायी गयीं।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत एक लाख 89 हजार 936 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इनमें से 67, 003 रोजगार कर रहे हैं। मौर्य ने बताया कि 60 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी हे और इन परियोजनाओं से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भी व्यापक पैमाने पर भर्ती करने जा रही है।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गये।