कानपुर: सरकारी अस्पतालों की आईसीयू और एनआईसीयू में मरीजों की मौत हो रही है। अस्पताल में मरीजों को दवाएं नहीं मिलती है। बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है तो आईसीयू में एसी फेल हो रहे हैं। सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह बातें कहीं। वह पार्टी के रोजा इफ्तार में नवीन मार्केट के शिक्षक पार्क में पत्रकारों से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों की सेवाएं चरमरा गई हैं। मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। लोग स्ट्रेचर के लिए तड़प रहे। कंधों पर शव रखकर लोग अपने घरों पर जा रहे। सरकार संवेदनशून्य हो गई है। सपा सरकार ने अस्पतालों में सेवाएं बेहतर की थीं। उन्होंने एसी फेल होने से मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनता साम्प्रदायिक ताकतों को फूलपुर, गोरखपुर और कैराना में नकार चुकी है। केन्द्र सरकार के लिए उल्टी गिनती है।