लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की उस समय जान खतरे में पड़ गई जब उनके हैलीकॉप्टर को काफी मशक्कत के बाद खेत में उतारा गया। दरअसल जिला प्रशासन ने सीएम के हैलीकॉप्टर के लिए जहां हैलीपैड बनवाया था, वहां जब हैलीकॉप्टर पहुंचा तो आसपास पेड़ देखकर उसने वहां उतरने से मना कर दिया। इसके बाद पायलट ने खुद अपनी सूझ-बूझ से हैलीकॉप्टर को पास के खेत में लैंड कराया।
उधर इस बड़ी चूक के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। हेलीपैड यहां सोरों नुमाइश ग्राउंड में बनाया गया था। बिना बैरीकेडिंग के खेत में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो भीड़ दौड़ पड़ी। भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल कासगंज में आए कुदरती कहर के चलते मरने वाले लोगों के परिजनों से सहायता एवं सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री यहां फरौली गांव में पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें चेक देंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक और पुलिस कामकाज की समीक्षा करेंगे। वे दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सीधे जिले में पहुंचे।
मालूम हो कि रविवार की देर रात आए तूफान में 6 लोगों की मौत हो गई थी, इसमें 14 लोग घायल भी हुए थे। इसी के मद्देनजर सोमवार को दोपहर बाद लखनऊ से जिले में मुख्यमंत्री के आने के संकेत मिले। खेत में हैलीकॉप्टर लैंड होने के बाद सीएम सड़क मार्ग के जरिए फरौली गांव के लिए रवाना हो गए। वह पीड़ितों से मुलाकात के बाद पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।