लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए बवाल को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अखिलेश ने कहा, गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाना चाहिए।
बता दें कि शुक्रवार को कासगंज में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और एबीवीपी की मोटर साइकिल रैली पर हुई पत्थरबाजी के बाद झड़प में 16 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी। कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी वहां धारा 144 लागू है और दूसरे जिलों से सटे सीमा को सील कर दिया गया है।
इससे पहले हिंसा के दौरान मारे गए युवक चंदन गुप्ता का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहां पर स्थिति अब भी तनावपूर्ण है।