ताज़ा खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गढ़वा गांव से कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर बच्चे का मुड़न कराने के लिए चुनार जा रहे थे। ट्रैक्टर के ड्राइवर आनंद कुमार पटेल ने बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम में सोमवार को होना था, इसलिए वह अपनी ट्रैक्टर से परिजनों को लेकर भांवा अपनी बहन को लेने जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और सीओ आपरेशन के पी सिंह ने मौके पर पहुंच कर हादसे का जायजा लिया। हादसे से गुस्साए गांव वालों ने रोड जाम कर हंगामा करना शुरु कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख