शाहजहांपुर: देश में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ताजी घटना में रविवार सुबह करीब छह बजे उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद 20 मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रोजा रेलवे स्टेशन के न्यू साइड की है।
पंजाब से चावल लेकर आ रही मालगाड़ी के 2 डिब्बे पूरी तरीके से पटरी से उतर गए। रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना के बाद रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहत का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इस मामले की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। डिब्बों को पटरी पर लाने और पटरी को ठीक करने का काम लगातार जारी है। दो दिन पहले ही चित्रकूट में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हुई थी जिसमें तीन की मौत हो गई थी।
उसी दिन सहारनपुर में पटना से जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस का इंजन टूटकर दो बार अलग हो गया था।