इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक दरोगा के बेटे की सरेआम जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं बेखौफ युवकों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटने वाले युवक की चार दिन पहले बिना नंबर की कार के बोनट पर चढ़कर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी। पिटाई के मामले में पुलिस में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
हालांकि अफसरों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का है।
वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कुछ लड़के एक युवक को घेरे हुए हैं। उन्नीस-बीस साल का यह युवक बेहद घबराया हुआ है और वह बार-बार खुद को छोड़े जाने की गुहार लगा रहा है। अचानक लड़के इस युवक पर टूट पड़ते हैं। कोई उसे चप्पलों से पीटता है तो कोई डंडे से। एक लड़का बेल्ट से भी उस पर वार करता है।
युवक बार-बार उन लड़कों का नाम लेकर अपनी सफाई पेश करता है और खुद को छोड़े जाने की मिन्नतें करता है, लेकिन पत्थरदिल लड़कों का दिल नहीं पसीजता और वह लगातार उसकी पिटाई करते हैं। वीडियो के आखीर में नजर आता है कि पिटाई करने वाले लड़कों के दो और साथी वहां पहुंचते हैं और वहीं पिटाई बंद करने के लिए कहते हैं।
वायरल वीडियो देखने से साफ़ पता चलता है कि पिटाई करने वाले लड़के ही अपने किसी साथी से वीडियो बनवा रहे हैं। लड़के इस कदर बेख़ौफ़ हैं कि उन्होंने पिटाई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है। वायरल वीडियो की छानबीन करने पर पता चला कि मार खाने वाले लड़के का नाम मोहम्मद नबी है।
वह शहर में उसी धूमनगंज इलाके का रहने वाला है, जहाँ का वीडियो है। नबी की उम्र उन्नीस साल है। उसके पिता मोहम्मद सुहैल बिहार पुलिस में दरोगा हैं। दरोगा जी बिहार में ड्यूटी करते हैं और उनका परिवार इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके में रहता है।