ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती,निर्वाचित है सरकारी विधायक: सांसद सपा
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बेलगाम बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता शिव कुमार यादव समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। ये वारदात बिसरख थाना क्षेत्र तिगाड़ी गांव के पास हुई।

हमलावर बाईक से आए थे। आते ही इन्होंने भाजपा नेता शिव कुमार यादव की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए हमले के बाद उनके सुरक्षाकर्मी और ड्राईवर मौके से भागने लगे लेकिन बदमाशों ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर सुरक्षाकर्मी की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों ने हत्या के विरोध में हंगामा शुरु कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस को घटना स्थल पर बुला लिया गया है। बताया जाता है कि शिव कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ गांव के प्रधान भी थे।

बताया जा रहा है कि शिवकुमार केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेश शर्मा के भी बेहद करीबी थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख