ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। विधानसभा की तर्ज पर निकाय चुनाव के लिए भी संकल्प पत्र जारी किया गया है।

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 16 नगर निगमों को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र तैयार किया है। इस संकल्प पत्र में गरीबों और स्वच्छता पर फोकस किया गया है।

बता दें कि इस बार नगर निगम चुनाव तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवंबर को होंगे। संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार 12 नहीं बल्कि 16 नगर निकायों में चुनाव कराए जाएंगे।

 

संकल्प पत्र की मुख्य बातें

सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी- योगी

प्रदेश के अंदर पहली बार 16 नगर निगमों का चुनाव होगा- योगी

अयोध्या के नाम से बनाया गया है नगर निगम- योगी

सभी सड़कों की स्ट्रीट लाइट बदल कर एलईडी लाइट लगाएंगे- योगी

नगरीय क्षेत्र में जल भराव से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था

व्यक्तिगत शौचालय की राशि चार हजार से बढ़ाकर बीस हजार रुपये किये जाएंगे। 

घर में शौचालय को लिए पहले 4 हजार रुपये मिलते थे

हर शहरी गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभा मिलेगा- योगी

नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में चल रहा है मेट्रो, कई और शहरों में सर्वे का काम जारी

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख