ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

रायपुर: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने नक्सल अभियान के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की है। इसके साथ ही राज्य में चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डी एम अवस्थी को नक्सल अभियान का विशेष पुलिस महानिदेशक बनाया है। अवस्थी इससे पहले पुलिस हाउसिंग विभाग में प्रबंध निदेशक के पद पर थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पहली बार है जब पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को नक्सल अभियान का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज के पास यह प्रभार था। उन्होंने बताया कि अवस्थी नक्सल अभियान के साथ ही विशेष आसूचना शाखा के भी प्रमुख होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सल अभियान संभाल रहे विज अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रावधान तथा तकनीकी सेवा के प्रभार पर होंगे। वहीं, राज्य शासन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रावधान तथा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल संजय पिल्लै को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छत्तीसढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन और टेलिकाम राजेश मिश्रा को टेलिकाम के प्रभार से मुक्त किया गया है। उनके पास अब प्रशासन का ही प्रभार होगा। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी है और पिछले कुछ समय में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हंै। राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों पर पुलिस भारी पड़ रही है। नक्सल अभियान के लिए अब महानिदेशक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति के बाद राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज होने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख