ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जारी टेप मामले में कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र तथा मरवाही विधायक अमित जोगी को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है वहीं अजित जोगी को निष्कासित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुशंसा की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव के टेप के सामने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में अमित जोगी को निष्कासित करने का फैसला किया गया। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अजित जोगी को निष्कासित करने की अनुशंसा का प्रस्ताव पारित किया गया।

बघेल ने बताया कि अजित जोगी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं। उन्हें छह वर्ष के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति से की गई है। बघेल ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव टेप मामले को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने एक मत से अमित जोगी को निष्कासित करने तथा अजित जोगी के निष्कासन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से अनुशंसा करने की राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि अजित जोगी और अमित जोगी के कृत्य से पार्टी को भारी क्षति पहुंची है और इससे लोकतंत्र को भी नुकसान हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख