ताज़ा खबरें
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर लगाया विराम, कहा- अकेले लड़ेंगे
मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सावजियां सेक्टर में सोमवार देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का हवलदार शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान सेना की 25 आरआर के हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा निवासी चेन्नई के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम करीब पौने चार बजे की है। मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में सेना की 25 आरआर के जवान जीरो लाइन के पास थानेदार टेकरी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान हवलदार वरिकुंटा बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह जख्मों का ताव न सहते हुए देश के लिए शहीद हो गए।

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने शहीद हलवदार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सैन्य प्रवक्ता ने एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा कि हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 25 आरआर के बहादुर जवान को श्रद्धांजलि देते हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख