ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चेन्नई: चेन्नई में एक संकरी गली में लाल रंग की एक सैंट्रो कार ने कोहराम मचा दिया। इस कार ने दो लोगों ऐसी टक्कर मारी कि वे हवा में उछल कर जमीन पर धड़ाम से आ गिरे और फिर इस कार ने दो और लोगों को कुचल डाला। जब इस कार ने लोगों को टक्कर मारी तब कुछ लोग सड़क किनारे बातें कर रहे थे तो कुछ अपने घर का सामान लेकर घर वापस जा रहे थे। यह सारा वाक्या एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से एक अपार्टमेंट के गेट पर लगा हुआ था। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सैंट्रो कार के ड्राइवर वेंकटेश को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है।

वह एक बिल्डिंग में स्थित बैंक में काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शराब नहीं पी रखी थी और वह काफी सालों से कार चला रहा है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर ने अपनी सफाई में बताया है कि उसने गलती से दीवार पर टक्कर दी जिसके बाद ब्रेक दबाने की बजाय सामने आदमी देखकर उसने घबराहट में एक्सीलेटर ही दबा दिया और यह दुर्घटना हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख