नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हुआ है। आप ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है। केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए।
दिल्ली विधानसभा के चुनावी दंगल में गहमागहमी तेज होती जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है। आप का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर पथराव किया गया।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का दावा है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई। प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं।
हार के डर से बौखलाई बीजेपी: आप
वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स हैंडल पर लिखा गया, "हार के डर से बौखलाई बीजेपी। अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।"
'ये घटिया स्तर की राजनीति': सिसोदिया
वहीं इस कथित हमले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी बौखलाए हुए कायरों की पार्टी है। अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उन पर हमला करवा दिया। इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है। भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी।"